अपडेटेड 12 March 2025 at 08:16 IST

भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर मचा बवाल! युवराज सिंह और विराट कोहली के बीच आई दरार? इस पोस्ट से बढ़ी सनसनी

वनडे वर्ल्ड कप 2011 और टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

Follow :  
×

Share


Yuvraj Singh congratulate team india but not mention virat kohli in his post after Champions Trophy | Image: instagram

Yuvraj Singh, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर से कुछ पक रहा है जिसकी बू सोशल मीडिया तक आ गई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही हैं। भारतीय टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक नमूना पेश किया कि आखिर बतौर टीम किसी चैंपियनशिप को कैसे जीता जाता है।

टीम की इस भावना को देख पूर्व भारतीय ऑलराउंडर जो वनडे और टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुके हैं, युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लगभग हर खिलाड़ी की तारीफ की लेकिन उनकी पोस्ट से एक ऐसे प्लेयर का नाम गायब रहा जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए दो मुकाबलों में शानदार पारियां खेली।

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेली कई अहम पारियां

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले वे शतक से चूक गए हो पर वे टीम इंडिया की ओर से उस मुकाबले के हाईऐस्ट स्कोर थे।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं। ऐसे में युवराज के पोस्ट से कोहली का नाम गायब होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कोहली और सिक्सर किंग के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

युवराज सिंह ने पोस्ट में क्या लिखा?

युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, "क्या जबरदस्त फाइनल था। चैंपियंस ट्रॉफी की घर वापसी हुई। 'हिटमैन' रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम को बढ़िया लीडर की तरह संभाला। जब ICC टूर्नामेंट की बारी आती है तो रोहित एक अलग ही लय में होते हैं।"

युवी पाजी ने आगे लिखा, "श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उन मौकों पर जिम्मेदारी संभाली, जब टीम प्रेशर में थी। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी स्पिन का जादू दिखाया। मोहम्मद शमी ने भी निरंतरता दिखाई, लेकिन न्यूजीलैंड की किस्मत एक बार फिर खराब रही।

युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट में न तो विराट कोहली का नाम लिया न ही उन्हें टैग किया। जबकि युवी ने रोहित शर्मा से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक हर किसी का नामअपने पोस्ट में लिया। युवराज सिंह की इस पोस्ट के बाद से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि सिक्सर किंग युवराज सिंह और रन मशीन विराट कोहली के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं सम्मान... मिचेल मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर रखा था पैर, कुलदीप ने Champions Trophy को ताज की तरह सजाया, VIDEO



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 08:16 IST