अपडेटेड 12 March 2025 at 07:02 IST

इसे कहते हैं सम्मान... मिचेल मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर रखा था पैर, कुलदीप ने Champions Trophy को ताज की तरह सजाया, VIDEO

विश्व कप जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखा था, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद से कुलदीप ने जो किया वो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Mitchell Marsh put his foot on World Cup trophy Kuldeep wear Champions Trophy like crown VIDEO viral
Mitchell Marsh put his foot on World Cup trophy Kuldeep wear Champions Trophy like crown VIDEO viral | Image: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ करोड़ों भारतवासियों का दिल एक साथ रो पड़ा था। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें वे एक हाथ में बीयर की बोटल और विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखे दिखाई दे रहे थे।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की जमकर आलोचना हुई जिसपर कंगारू बल्लेबाज ने कहा कि ये उनके सेलिब्रेशनल का स्टाइल और वे इसे बुरा नहीं मानते। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जब 9 मार्च, 2024 को खिताब जीता तो कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी का जो सम्मान किया वो देखने लायक था।

कुलदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी का किया अद्भुत सम्मान

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ड्रेसिंग रूम में खुशियों का माहौल था। एक ओर जहां सारे खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ट्रॉफी को सिर पर ताज की सजाकर घूमते दिखे। कुलदीप यादव का इस तरह से ट्रॉफी का सम्मान देने फैंस को खूब पसंद आया और उन्होंने कुलदीप की जमकर सराहना की।

टीम इंडिया ने 12 साल बाद जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने बिना कोई मुकाबला गंवाए अजेय रहते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देते हुे 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंय ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Advertisement
Image

संन्यास की बात पर क्या बोले रोहित?

विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर स्टंप से डांडिया खेलते नजर आए। तो वहीं श्रेयस अय्यर ट्रॉफी मिलने के बाद शानदार अंदाज में डांस करते दिखे। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी बात साफ कर दी कि वे अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं यानी आने वाले समय में रोहित टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट में अपनी साख जमाते दिखेंगे।  

ये भी पढ़ें- लोगों का ध्यान IPL खेलने पर, लेकिन देश के लिए खेलना महत्वपूर्ण: ऋषभ पंत

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 07:02 IST