अपडेटेड 3 March 2025 at 21:18 IST
अगर मैं PM होता तो... रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने वाली शमा मोहम्मद पर फूटे योगराज सिंह, पाकिस्तान से जोड़ा कनेक्शन
योगराज सिंह ने शमा मोहम्मद की क्लास लगाते हुए कहा कि मैं एक ही चीज कहना चाहता हूं, जिसका काम उसी को साजे, दूजा करे तो डंडा बाजे।
भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने विवादित टिप्पणी की, जिसके कारण वो चौतरफा घिरी हुई हैं। राजनीतिक गलियारों में भी शना मोहम्मद की जमकर क्लास लगाई जा रही है। अब रोहित के साथ खेल चुके पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी कांग्रेस प्रवक्ता पर कड़ा प्रहार किया है। योगराज ने तो सीधे-सीधे शना को भारत छोड़ने की बात कर दी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने शना मोहम्मद की क्लास लगाते हुए कहा कि मैं एक ही चीज कहना चाहता हूं, जिसका काम उसी को साजे, दूजा करे तो डंडा बाजे। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करते हुए अपमानजनक कमेंट किया था। शमा मोहम्मद ने कहा था कि रोहित शर्मा अनफिट हैं और उनका वजन बहुत ज्यादा है। उन्होंने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था।
योगराज ने शमा मोहम्मद को धोया
भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेल चुके योगराज सिंह ने कहा कि हमारे देश के लोग इस देश में रहकर हमारे खिलाड़ियों और देशवासियों के बारे में बुरा नहीं कह सकते। अगर राजनीतिक व्यवस्था में बैठा कोई भी उन खिलाड़ियों के बारे में बोलता है जिन्होंने इतने सालों तक इस देश को गौरव दिलाया है तो उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में शर्म आनी चाहिए।
'बैग पैक करो और देश छोड़कर जाओ'
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को फटकार लगाते हुए योगराज सिंह ने आगे कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो उन्हें अपना बैग पैक करने और देश छोड़ने के लिए कहता। प्रधानमंत्री को उन्हें या तो माफी मांगने या देश छोड़ने के लिए कहना चाहिए। अगर वो पुरुष होते तो मैं दूसरे लहजे में बात करता और पंजाबी या हिंदी या किसी भी भाषा में समझाता, लेकिन वो मेरी बेटी के बराबर हैं, मैं उनसे क्या कहूं।
पाकिस्तान से जोड़ा कनेक्शन
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि क्रिकेट हमारे लिए पूजा और धर्म है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया से एक सीरीज हार गए तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बहुत कुछ बोला गया। मैं उनके लिए खड़ा हो गया और कहा कि नहीं, इनमें बहुत क्रिकेट बाकी है, उतार-चढ़ाव तो आता रहता है। मुझे बहुत बुरा लगा था। ये चीजें पाकिस्तान में होती थी। वसीम अकरम पर निशाना साधते हुए योगराज ने कहा कि अभी उनके दिग्गज खिलाड़ी खड़े होकर क्या कह रहे थे कि इतने केले तो बंदर नहीं खाते जितने पाक खिलाड़ी खा रहे हैं। वो कह सकते हैं अपने खिलाड़ियों को कि वो बंदर हैं, लेकिन हम पढे-लिखे लोग, हिंदुस्तान के वासी या कोई भी राजनीति से जुड़ा आदमी ऐसे बोलता है तो दिल फटता है।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं... गंभीर-रोहित पहली बार इस्तेमाल करेंगे 'ब्रह्मास्त्र', प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 20:44 IST