अपडेटेड 3 March 2025 at 19:38 IST

ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं... गंभीर-रोहित पहली बार इस्तेमाल करेंगे 'ब्रह्मास्त्र', प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?

रोहित और गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ा दांव खेल सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।

Follow : Google News Icon  
Arshdeep singh could play against australia team india playing xi ind vs aus semifinal
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? | Image: PTI

IND vs AUS, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया का असली परीक्षा अब होने वाला है। सेमीफाइनल की जंग में रोहित एंड कंपनी का सामना उसी ऑस्ट्रेलियाई टीम से है जिन्होंने आखिरी वनडे मैच में उन्हें खूब रुलाया था। याद है ना 19 नवंबर 2023, जब वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था। अब टीम इंडिया दुबई में अहमदाबाद का बदला लेने के लिए कमर कस चुकी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ था। हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला और मिस्ट्री स्पिनर ने न्यूजीलैंड के होश उड़ा दिए। रोहित और गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक बड़ा दांव खेल सकते हैं। एक ऐसे खिलाड़ी को मैदान में उतार सकते हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा कर रखा है ब्रह्मास्त्र?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम गायब था, तब ज्यादातर फैंस हैरान हो गए थे। पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में भी अर्शदीप का अहम रोल रहा था। बाएं हाथ के पेसर शुरुआत में भी घातक साबित हो सकते हैं और अंतिम ओवरों में बुमराह की तरह सटीक यॉर्कर डाल सकते हैं।

India Have Found Their Left-arm Bowler in Arshdeep Singh': Former BCCI  Selector Praises Promising Pacer - News18
अर्शदीप सिंह- PC: AP

ट्रेविस हेड बनेंगे खतरा?

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया ने 4 स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया था और उनका ये दांव बिल्कुल हिट साबित हुआ। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा इन्हीं 4 स्पिनरों के साथ खेलेंगे, लेकिन मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में युवा पेसर अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। शमी के पास भले ही आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का बहुत अनुभव है लेकिन इस प्रतियोगिता में वो उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं। ऊपर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अर्शदीप का सामना ज्यादा नहीं किया है। इस लिहाज से देखें तो टीम इंडिया मैनेजमेंट अर्शदीप को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले गए हैं। 84 मैचों में कंगारुओं ने बाजी मारी है, जबकि 57 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं। 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। आखिरी 5 एनकाउंटर की बात करें तो 3 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले भयंकर गुस्से में रोहित शर्मा... दुबई में टीम इंडिया के खेलने पर हंगामा मचाने वाले को धो डाला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 19:38 IST