अपडेटेड 12 June 2025 at 17:03 IST

RCB पर एक्शन लेगा BCCI? बेंगलुरु भगदड़ में11 लोगों की मौत के बाद बोर्ड का शख्त कदम, जानें कब होगा फैसला

14 जून को बीसीसीआई की बड़ी बैठक होने वाली है। अपनी 28वीं शीर्ष परिषद की मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अधिकारी बेंगलुरु में हुए भगदड़ पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Follow :  
×

Share


RCB पर बीसीसीआई लेगा सख्त फैसला? | Image: Screengrab/@RCBTweets

आईपीएल में 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद RCB की टीम चैंपियन तो बनी, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। 3 जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। अगले दिन रजत पाटीदार की टीम अपने होमटाउन यानी बेंगलुरु एन जश्न मनाने पहुंची, लेकिन ये जश्न पल भर में मातम में बदल गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए। अब इस मामले पर बीसीसीआई सख्त कदम उठा सकता है।

14 जून को बीसीसीआई की बड़ी बैठक होने वाली है। अपनी 28वीं शीर्ष परिषद की मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अधिकारी बेंगलुरू में हुए भगदड़ पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

RCB पर बीसीसीआई लेगा सख्त फैसला?

इस उत्सव के आयोजन में कमियों को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने अब भविष्य के आईपीएल समारोहों के लिए भीड़ और सुरक्षा नियमों के निर्माण को शीर्ष एजेंडा आइटम बना दिया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से पुष्टि की, ''बैठक के दौरान आईपीएल जीत के जश्न के लिए मानदंड तैयार करने की आवश्यकता पर चर्चा की जाएगी।''

सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिशानिर्देशों में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय शामिल हो सकते हैं, जैसे कि कार्यक्रम से पहले भीड़ की सीमा, स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ अनिवार्य समन्वय, निर्दिष्ट उत्सव क्षेत्र, और टिकट या सीमित-पहुंच वाले प्रशंसक कार्यक्रम। परिषद से अपेक्षा की जाती है कि वह राज्य संघों, सुरक्षा विशेषज्ञों और आईपीएल फ्रेंचाइजी प्रबंधनों के साथ परामर्श करके एक ऐसा ढांचा तैयार करेगी जो प्रशंसकों की सहभागिता और आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच संतुलन स्थापित कर सके।

इसे भी पढ़ें: राशिद खान के फैसले से क्रिकेट जगत में सनसनी, IPL 2025 में फ्लॉप होने के बाद ले लिया संन्यास? जानें पूरा मामला


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 17:03 IST