अपडेटेड 19 October 2024 at 08:25 IST
टूटा वर्ल्ड कप का सपना तो छलका दर्द, सेमीफाइनल हारने के बाद फूट-फूटकर रोईं वेस्टइंडीज महिला टीम
महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में NZ ने वेस्टइंडीज को हराकर उनका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
Women's T20 World Cup : किसी भी वर्ल्ड कप का फआइनल खेलना हर टीम का सपना होता है। लेकिन जब इस सपने के बहुत पास पहुंच कर किसी टीम को वापस लौटना पड़ता है तो इसका दुख तो सिर्फ उस टीम को ही पता होता है। यहां हम बात कर रह हैं वेस्टइंडीज महिला टीम की जिसको महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 रनों से हार झेलनी पड़ी।
फाइनल के इतने पास आकर वापस लौटना किसी भी टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा झटका होता है। वेस्टइंडीज टीम का जब ये सपना उनकी आंखो के सामने टूटा तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
न्यूजीलैंड ने 8 रनों से वेस्टइंडीज को हराया
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्जिया प्लिमर (33 रन) ने बनाए। वेस्टइंडीज ने शायद न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल की। साल 2016 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 ही रन बना पाई।
मैदान पर फूट-फूटकर रोईं वेस्टइंडीज की खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की जीत वेस्टइंडीज टीम पर काफी भारी पड़ी। उनका विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया। अपने सपने को चकनाचूर होता देख वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी मैदान पर मुंह छुपाकर रोने लगीं। किसी ने अपनी जर्सी से अपना चेहरा छुपाया तो किसी ने अपने साथी खिलाड़ी के कंधे पर अपना बोझ हल्का किया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में खिताब पर कब्जा जमाया था।
क्या रहा मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वैसे तो शुरुआती 8 ओवर में 48 रन बना दिए थे लेकिन इसके बाद रनों की रफ्तार कम होने लगी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 120 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे वक्त पर ब्रूक हैलीडे ने 9 गेंदों में 18 रन और इसाबेला गेज ने भी 14 गेंद में 20 रन जड़कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। कीवी टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई तो इसकी अहम वजह डॉट्टिन रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम कर लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 16 रनों पर लगा। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया। कप्तान हेली मैथ्यूज (15) का विकेट गिरने के बाद और दबाव बढ़ा। गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। डिएंड्रा ने 33 रन बनाए। वो अकेली ऐसी बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। हालांकि, अमेलिया केर ने उनका विकेट निकाल कर न्यूजीलैंड के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा हटा दिया। न्यूजीलैंड के लिए ईडन कार्सन ने 3 तो केर ने 2 विकेट लेकर टीम को 8 रनों से जीत दिलाई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 October 2024 at 08:25 IST