अपडेटेड 12 May 2025 at 14:46 IST

36 साल के विराट कोहली, फिटनेस की दुनिया देती है मिसाल... फिर क्यों लिया टेस्ट से संन्यास? ये है 3 बड़ी वजह

Virat Kohli: विराट कोहली ने 14 साल के 'विराट' टेस्ट सफर का अंत करने का फैसला कर लिया है। सोमवार, 12 मई को स्टार क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


why virat kohli retires from test cricket | Image: X

Why Virat Kohli Retires From Test Cricket: विराट कोहली ने 14 साल के 'विराट' टेस्ट सफर का अंत करने का फैसला कर लिया है। सोमवार, 12 मई को स्टार क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। पिछले 2-3 दिनों से उनके रिटायरमेंट की अटकलें तेज थी, लेकिन उनके लाखों फैंस इस अफवाह को झूठ साबित होने की दुआ मांग रहे थे। अब विराट ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है।

बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 में रनों की बरसात करने वाले विराट कोहली ने अचानक ये कैसे सोच लिया कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए? ये सच है कि विराट कोहली 36 साल के हैं और इस उम्र में ज्यादातर बल्लेबाज संन्यास की घोषणा करते हैं। लेकिन, एक सच ये भी है कि विराट इस उम्र में भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। तो आइए उन 5 वजहों पर रोशनी डालते हैं, जिसकी वजह से संभवतः किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया होगा।

पहली वजह- ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन

22 नवंबर, 2024 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट खेला गया। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद किंग कोहली ने दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी जड़कर अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। किसे पता था कि ये टेस्ट क्रिकेट में कोहली का आखिरी शतक साबित होगा। इसके बाद हुए 4 टेस्ट में वो बुरी तरह फेल हुए। सबसे निराशाजनक बात ये थी कि वो 8 पारियों में एक ही तरीके से आउट हुए। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में वो लगातार 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

दूसरी वजह- परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की सोच

जैसा की हमनें पहले भी आपको बताया कि विराट कोहली भले ही 36 साल के हो गए हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वो अभी भी अच्छे-अच्छे युवा खिलाड़ियों को टक्कर दे सकते हैं। उन्हें कोई ऐसी चोट भी नहीं लगी थी, जिसकी वजह से वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। उनके टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट की एक वजह ये भी हो सकती है कि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हों। बता दें कि कोहली की अभी युवा फैमिली है। पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी 2024 को बेटे अकाय को जन्म दिया था। वहीं, बेटी वामिका अभी 4 साल की हैं। विराट कोहली अभी भारत के लिए ODI में खेलेंगे और परिवार के साथ भी ज्यादा समय बिता पाएंगे।

तीसरी वजह: टेस्ट क्रिकेट में युवाओं को मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद से ही ऐसी खबरें चलने लगी थी कि अब टेस्ट फॉर्मेट में भी चयनकर्ता युवाओं को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले संस्करण का आगाज भी हो जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से कुछ बातचीत और आगे के लिए रोड मैप डिस्कस की होगी और यही वजह है कि दोनों ने कुछ दिन के अंदर ही टेस्ट से रिटायर लेने का फैसला कर लिया। 

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट को कहा अलविदा


विराट कोहली का टेस्ट करियर?

विराट कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने 123 मैच खेले और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पोस्ट में क्यों किया '269' का जिक्र? जानें भारतीय क्रिकेट में क्या हैं इसके मायने



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 14:46 IST