अपडेटेड 26 January 2025 at 17:46 IST

नीतीश रेड्डी को लगी चोट या सीरीज से बाहर होने के पीछे कोई और वजह? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने नीतीश रेड्डी की सीरीज से बाहर होने की असली वजह का खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


Nitish Kumar Reddy | Image: PTI

Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। चेन्नई टी20 मुकाबला शुरु होने से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया कि नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर हुए हैं।

नीतीश रेड्डी का इस तरह से सीरीज के बीचोंबीच बाहर हो जाना कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल खड़ा कर रहा है। नीतीश रेड्डी के सीरीज से बाहर होने की वजह से शिवम दुबे के इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने नीतीश रेड्डी की सीरीज से बाहर होने की असली वजह का खुलासा किया है।

आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाया है और कहा है कि आपने शायद नीतीश रेड्डी के साथ ज्यादती कर दी। आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि नीतीश रेड्डी का शरीर शायद इंटरनेशनल क्रिकेट के वर्कलोड और प्रेशर के लिए तैयार नहीं था। इसलिए, संभवतः वो चोटिल हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले और फिर कुछ दिनों के आराम के बाद फिर से ट्रेनिंग पर लौटे और टीम के साथ जुड़े।

टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ ने की ज्यादती

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा,

"नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं। वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आप सोच रहे होंगे कि 'क्या हुआ होगा?' मैं सोच रहा हूं कि ऐसा कैसे हुआ होगा? जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, तो वर्कलोड अलग होता है। वर्कलोड और प्रेशर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया। वे लगातार मैदान पर रहे। उन्होंने बल्लेबाजी की और थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी की। इससे उन्हें बहुत नुकसान होता है। मानो या न मानो, वह एक युवा खिलाड़ी है। कभी-कभी शरीर इतना लंबा नहीं टिक पाता। अचानक, आपको एहसास होता है कि चोट लग गई है। मुझे लगता है कि कुछ हुआ है। शायद शरीर इस तरह के वर्कलोड और प्रेसर के लिए तैयार नहीं था और वह टूट गया।"

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नीतीश रेड्डी ने कितने रन बनाए?

नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर बने। उन्होंने इस दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 298 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: कौन है वो स्टारकिड, जिससे मोहम्मद सिराज का जोड़ा जा रहा है नाम? दोनों की उम्र में कितना है फासला


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 17:46 IST