अपडेटेड 22 October 2024 at 12:09 IST
कौन हैं रसिख सलाम? BCCI ने जिसे किया था बैन, उसने टीम इंडिया में वापसी कर झटके 5 गेंदों में 3 विकेट
Emerging T20 Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई के खिलाफ मैच में रसिख सलाम ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी।
Rasikh Salam News: एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद तिलक वर्मा की टीम ने सोमवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में यूएई को 7 विकेट से हरा दिया। ओमान के अल अमरत क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। 24 साल के सलाम वही खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने बैन किया था।
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई के खिलाफ मैच में रसिख सलाम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट लेकर महफिल लूट ली। इस मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में रसिख सलाम का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
कौन हैं रसिख सलाम? (Who is Rasikh Salam)
17 साल की उम्र में ही रसिख सलाम ने अपनी स्पीड से नाम बनाना शुरू कर दिया था। बता दें कि सलाम परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद आईपीएल अनुबंध पाने वाले जम्मू-कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा था।
क्यों बैन हुए थे रसिख सलाम?
बता दें कि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था और यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें कड़ी सजा देते हुए 2 साल का बैन लगा दिया था। रसिख पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने अपने किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र को 17 साल बताया जबकि उस वक्त उनकी उम्र 19 साल थी। हालांकि, रसिख सलाम अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं और फिलहाल इमर्जिंग एशिया कप 2024 में जलवा बिखेर रहे हैं।
रसिख सलाम ने 5 गेंदों में झटके 3 विकेट
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई के खिलाफ मैच में रसिख सलाम ने छठे ओवर में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। रसिख ने इस ओवर में लगातार 2 विकेट लिए और फिर इसी ओवर में एक विकेट लेकर कहर बरपाया। इस ओवर के बाद यूएई टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई और भारत-ए ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
भारत-ए बनाम यूएई-ए
मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राहुल चोपड़ा ने 50 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन यूएई की पारी 107 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत-ए के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने महज 10.5 गेंदों पर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इसे भी पढ़ें: संजू सैमसन का बड़ा खुलासा, खेलने वाले थे T20 वर्ल्ड कप फाइनल, लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले रोहित...
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 11:49 IST