अपडेटेड 25 March 2025 at 20:59 IST
कौन हैं प्रियांश आर्य? IPL डेब्यू पर सिर्फ 23 गेंद खेल मचाया ऐसा कोहराम, टैलेंट देख फैंस करने लगे सलाम
PBKS vs GT: आईपीएल डेब्यू पर प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
Who Is Priyansh Arya: आईपीएल 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के युवा सनसनी प्रियांश आर्य को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले ही मैच में प्रियांश ने शानदार बैटिंग कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यूं तो सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक आकर्षक शॉट्स खेले।
आईपीएल डेब्यू पर प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वो अपने अर्धशतक से भले ही चूक गए, लेकिन इस छोटी पारी से ही बता दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो लंबे रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं।
IPL डेब्यू पर छा गए प्रियांश आर्य
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए युवा खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाकर रातों-रात स्टार बन जाते हैं। प्रियांश आर्य भी स्टार बनने की रेस में आगे बढ़ चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में 600 रन बनाने के बाद उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उनके पीछे कई टीमें भागी।
पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को 3.8 करोड़ में खरीदा था और आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। 24 वर्षीय बल्लेबाज टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे और आईपीएल डेब्यू पर 47 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसा नहीं था कि गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी कमजोर थी। कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ गेंदबाज उनके सामने थे, लेकिन प्रियांश आर्य ने ना सिर्फ उनका डटकर सामना किया, बल्कि चौके-छक्के भी लगाए।
एक ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं प्रियांश आर्य
बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियांश आर्य ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी थी। वहीं, 2023-24 में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रियांश दिल्ली के टॉप स्कोरर थे।
प्रियांश आर्य ने सितंबर 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने केवल 10 मैचों में 600 से अधिक रन बनाकर बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक केवल 11 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन छोटे करियर में बड़ी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: तू बस एक गेंद दे मैं छक्का मार दूंगा... आखिरी ओवर में आशुतोष शर्मा ने मोहित से क्या कहा? VIDEO देख बढ़ जाएगी इज्जत
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 20:59 IST