अपडेटेड 25 March 2025 at 20:03 IST
तू बस एक गेंद दे मैं छक्का मार दूंगा... आखिरी ओवर में आशुतोष शर्मा ने मोहित से क्या कहा? VIDEO देख बढ़ जाएगी इज्जत
दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की दरकार थी, लेकिन दिक्कत ये थी कि स्ट्राइक पर आशुतोष नहीं बल्कि मोहित शर्मा थे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में आशुतोष शर्मा की करिश्माई पारी के दम पर DC ने LSG को एक विकेट से हरा दिया। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने क्रिकेट करियर का सबसे अहम एक रन बनाने वाले मोहित शर्मा ने दिलचस्प खुलासा किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की दरकार थी, लेकिन दिक्कत ये थी कि 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे और पहला गेंद 11 नंबर के बल्लेबाज मोहित शर्मा को खेलना था। तूफानी मोड में खेल रहे आशुतोष शर्मा दूसरी छोर पर थे और उनकी सांसें अटकी हुई थी, क्योंकि सबकुछ मोहित शर्मा के हाथ में था।
आखिरी ओवर में आशुतोष ने मोहित से क्या कहा?
मैच के बाद मोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर से पहले उनके और आशुतोष शर्मा के बीच क्या बातचीत हुई थी। इस वीडियो को देखने के बाद आशुतोष के लिए फैंस की इज्जत और बढ़ जाएगी।
मोहित शर्मा ने कहा- देख भाई... अगर मैं तुम्हें एक बॉल दूंगा तो क्या तू छक्का मार देगा? उसने (आशुतोष) ने कहा, ''हां भाई मार दूंगा, आप बस एक सिंगल निकाल लो। उसके बाद मुझे राहत मिली और सोचा कि चार गेंद डॉट भी हो जाए तो कोई बात नहीं।''
Advertisement
आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवरों में मचाया तहलका
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक समय पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछड़ी हुई थी। 8 विकेट गिर गए थे और आशुतोष का साथ देने वाला कोई नहीं था। आशुतोष ने सारा दारोमदार अपने कंधों पर लिया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। एक समय पर उन्होंने 20 गेंद खेलकर 20 रन बनाए थे, लेकिन अगली 11 गेंदों पर उन्होंने 46 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली।
आशुतोष के अलावा आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे विपराज निगम ने भी 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया। आईपीएल के इतिहास में DC ने इससे पहले कभी भी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 20:03 IST