अपडेटेड 27 March 2025 at 22:21 IST
कौन हैं प्रिंस यादव? 30 लाख के अनजान गेंदबाज ने ट्रेविस हेड का उखाड़ दिया स्टंप, T20 में ले चुके हैं हैट्रिक
SRH vs LSG: प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी।
Who is Prince Yadav: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 7वां मैच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चल रहे मैच में सबकी नजरें ट्रेविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों पर थीं, लेकिन लखनऊ के युवा खिलाड़ी प्रिंस यादव ने शानदार गेंदबाजी कर महफिल लूट ली।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में 286 रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे मुकाबले में 200 का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने उन्हें 190 रनों पर रोक दिया। 24 साल के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने वो कारनामा किया, जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगे।
प्रिंस यादव ने उड़ाए ट्रेविस हेड के होश
पिछले 2-3 सालों से ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी साबित हुए हैं। चाहे वर्ल्ड कप हो या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, हेड ने रोहित शर्मा और भारतीय फैंस का जीना हराम कर दिया था। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की कमजोरी की बात होती थी तो दिखाया जाता था कि वो क्लीन बोल्ड खूब होते हैं, लेकिन कोई भी भारतीय गेंदबाज हेड की गिल्लियां बिखेरने में सफल नहीं हो रहा था।
आईपीएल में अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे प्रिंस यादव ने वो काम कर दिखाया, जो बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाज नहीं कर पाए। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को चारों खाने चित्त कर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाया। ये एक ऐसा विकेट है जिसे प्रिंस ताउम्र याद रखेंगे। प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
कौन हैं प्रिंस यादव
बता दें कि प्रिंस यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। 2024 में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रिंस यादव ने प्रभावित करते हुए 11 विकेट चटकाए थे। प्रिंस यादव दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। 2024 में ऋषभ पंत इस टीम के कप्तान थे। DPL में प्रिंस यादव ने हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी थी।
शून्य पर आउट हुए ईशान किशन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब हुई। अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पारी के तीसरे ओवर में पहले आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट किया और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को पवेलियन की राह दिखाकर SRH को डबल झटका दिया। पिछले मैच में शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले ईशान किशन LSG के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिन SRH की टीम इस मैच में 200 का आंकड़ा नहीं क्रॉस कर सकी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: शतक के बाद बत्तख... ईशान किशन के साथ हुआ कांड! काव्या मारन का टूटा दिल, इस गेंदबाज ने लिया अपमान का बदला
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 22:21 IST