अपडेटेड 22 September 2025 at 21:37 IST
कौन हैं मिथुन मन्हास? जो बनने वाले हैं BCCI के बॉस, विराट कोहली से है स्पेशल कनेक्शन! जानें इनके बारे में सबकुछ
Who is Mithun Manhas: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए 'बॉस' बनने की रेस में सबसे आगे हैं। रिपोर्ट की मानें तो मन्हास को BCCI का अगला अध्यक्ष चुना गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ
Who is Mithun Manhas: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए 'बॉस' बनने की रेस में सबसे आगे हैं। रिपोर्ट की मानें तो मन्हास को BCCI का अगला अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में उनका निर्विरोध चुनाव होगा। सोमवार को चुनाव अधिकारी ए.के.जोती ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध नामांकनों की सूची की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक पद के लिए केवल एक उम्मीदवार का नाम था। इसके बाद प्रमुख राजनीतिक नेताओं के साथ आंतरिक विचार-विमर्श कर अगले पदाधिकारियों के नाम तय किए गए।
इस बीच, अरुण धूमल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे। आइए जानते हैं कि मिथुन मन्हास कौन हैं और उनका क्रिकेट का सफर कैसा रहा है। बता दें कि मन्हास और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का स्पेशल कनेक्शन भी है। आइए विस्तार से जानते हैं।
कौन हैं मिथुन मन्हास?
मिथुन मन्हास उस जमाने के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे जब भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का दबदबा था। अपने लंबे घरेलू करियर में दिल्ली के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक होने के बावजूद, मन्हास टीम इंडिया में कभी जगह नहीं बना सके। कई लोगों का मानना रहा कि मिथुन मन्हास गलत दौर में पैदा हुए कई क्रिकेटरों में से एक हैं। हालांकि, अब उनकी किस्मत बदलने वाली है क्योंकि वो बीसीसीआई के नए बॉस बनने जा रहे हैं।
विराट कोहली से स्पेशल कनेक्शन
मिथुन मन्हास का टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली से स्पेशल और पुराना कनेक्शन है। जब युवा कोहली दिल्ली की टीम में खेलकर अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब मिथुन मन्हास उनके कप्तान थे। यही नहीं, जिस रणजी मैच के दौरान विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था, उसमें मिथुन मन्हास ही दिल्ली के कप्तान थे। उन्होंने युवा कोहली से घर जाने को कहा था लेकिन यंग कोहली खेलने पर अड़े रहे, तो मन्हास मान गए।
जम्मू से दिल्ली तक का सफर
मिथुन मन्हास का जन्म जम्मू में हुआ था। वो अंडर-16 स्तर पर खेलने के लिए दिल्ली चले गए, फिर अंडर-19 और सीनियर टीम में शामिल हुए। उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 स्तर पर भी खेला। मिथुन मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.82 की शानदार औसत से 9714 रन बनाए। उन्होंने 130 लिस्ट एक और 91 टी20 मैच भी खेला और छोटे फॉर्मेट में टीम के लिए मैच विनर साबित हुए।
इसे भी पढ़ें: EXPLAINER/ एशिया कप की आमदनी को छूता भी नहीं भारत, कहां इस्तेमाल होती है इतनी बड़ी रकम? जान बढ़ जाएगी BCCI के लिए इज्जत
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 21:37 IST