अपडेटेड 6 January 2026 at 18:21 IST
अमेरिका में जन्म... कौन हैं अमन राव? पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ लगाया दोहरा शतक, 13 गगनचुंबी सिक्स लगाते ही सुर्खियों में क्रिकेटर
मंगलवार को बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दोहरा शतक लगाकर हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अमन राव ने कोहराम मचा दिया है। अमन राव के सामने विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
हैदराबाद के युवा ओपनर बल्लेबाज अमन राव बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में धमाकेदार अंदाज में दोहरा शतक जमा दिया। 6 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अमन ने तूफ़ानी अंदाज में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी है। अमन राव ने केवल 154 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। अमन राव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। अमन ने बंगाल के मजबूत गेंदबाजी की धज्जियां बिखेरी दी। अमन राव इस साल आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
कौन हैं अमन राव?
अमन राव एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो हैदराबाद के लिए खेलते हैं। उनका जन्म अमेरिका में हुआ है, लेकिन उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई। अमन निडर और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 21 साल के अमन ने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
बंगाल के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
6 जनवरी, मंगलवार को बंगाल के खिलाफ खेलते हुए अमन राव ने तूफ़ानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने महज 154 गेंदों में शानदार नाबाद 200 बनाए। अपनी पारी में अमन ने 12 चौके और 13 लंबे-लंबे छक्के लगाए। 129 स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाया। अमन राव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा
अमन राव ने जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही शानदार प्रदर्शन किया था। अमन के शानदार प्रदर्शन का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 मिनी नीलामी में भी दिखा। अमन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उनके बेस प्राइज़ 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस साल आईपीएल में भी अमन राव की तूफ़ानी बैटिंग देखने को मिलेगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 18:21 IST