अपडेटेड 12 May 2025 at 22:31 IST

टी20 और टेस्ट के बाद अब ODI से कब लेंगे विराट कोहली संन्यास? इस दिन खेल सकते हैं करियर का आखिरी मैच

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद से फैंस इस बात के लिए डर रहे हैं कि कहीं कोहली वनडे फॉर्मेट को भी जल्द ही अलविदा न कह दें।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli | Image: X/ BCCI

Virat kohli Test Retirement: सोमवार, 12 मई 2025 को विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली का 14 साल का टेस्ट करियर खत्म हो गया। इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के टेस्ट संन्यास ने देश-दुनिया के हर फैन को करारा झटका दिया।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद से फैंस इस बात के लिए डर रहे हैं कि कहीं कोहली वनडे फॉर्मेट को भी जल्द ही अलविदा न कह दें। फैंस को बता दें कि अभी कोहली वनडे फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहेंगे कम से कम दो साल तो बिल्कुल नहीं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए जानते हैं-

वनडे फॉर्मेट के किंग हैं विराट कोहली

विराट कोहली इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं। इससे पहले वे टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर रन बरसा चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में कोहली का बल्ला जमकर रन बरसाता है। उनके रिकॉर्ड भी ODI फॉर्मेट में किसी से छुपे नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद कोहली वनडे फॉर्मेट में कम से कम दो साल तक तो खेलते दिखेंगे ही क्योंकि अब रोहित शर्मा-विराट कोहली का अगला लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है।

2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में मिली थी हार

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय थी लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उनका विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली इसी सपने को पूरा करने के लिए पूरा फोकस 2027 वनडे वर्ल्ड कप में लगाएंगे। दोनों ही खिलाड़ी ODI फॉर्मेट के अलावा किसी भी मैच में खेलते नहीं दिखेंगे। 

कोहली कब लेंगे ODI से संन्यास?

फिलहाल विराट कोहली 36 साल के हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप आने तक कोहली 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगले दो साल के पहले विराट कोहली वनडे फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहेंगे। ये विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। कोहली की फिटनेस की देखते हुए ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि वे अगले दो साल ODI क्रिकेट में बहुत आराम से खेल सकते हैं। फैंस भी यहीं दुआ कर रहे हैं 2023 में रोहित-कोहली का जो सपना अधूरा रह गया था वे उसे 2027 में हर हाल में पूरा करें।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बदले तेवर... अब भारत लौटकर IPL मैच न खेलने के ढूंढ रहे बहाने, भारत-पाकिस्तान तनाव से लग रहा डर?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 22:31 IST