अपडेटेड 27 December 2024 at 17:22 IST
Sachin की वो यादगार पारी, जब मनमोहन सिंह के सामने भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल; गवाह बने PAK PM गिलानी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के महान अर्थशास्त्री थे, लेकिन क्या आपको पता है कि वो क्रिकेट के भी बड़े प्रशंसक थे।
When Former PM Manmohan Singh Watch IND v PAK Match: इस समय पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से सबको काफी धक्का लगा है। मनमोहन सिंह जैसी महान शख्सियत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है।
वो न केवल 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे, बल्कि वो महान अर्थशास्त्री भी थे, लेकिन क्या आपको पता है कि वो क्रिकेट के भी बड़े प्रशंसक थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार मनमोहन सिंह के सामने भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे थे पूर्व PM
दरअसल ये किस्सा है, 2011 वनडे वर्ल्ड कप का। भारत समेत श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुए ICC के इस मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़े थे। मोहाली में हुए इस महामुकाबले को देखने खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे। इतना ही नहीं उनके साथ उस समय के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मौजूद थे। दरअसल मनमोहन सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक रिश्तों को बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाया था और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री गिलानी को इस मैच का न्योता दिया था।
सचिन की यादगार पारी ने भारत को जिताया
2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान, दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां उनका आमना-सामना हुआ। इस बड़े मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने यादगार पारी खेली थी। सचिन ने 115 गेंदों पर 85 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 260 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब भारत ने घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 49.5 ओवर में 231 रन पर ढेर कर दिया था और 29 रन से मैच जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की और फिर मुंबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 December 2024 at 17:22 IST