अपडेटेड 27 January 2025 at 13:20 IST
PAK vs WI Highlights: घर में 'बेइज्जत' हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज को 35 साल बाद इस खिलाड़ी के कारण मिली जीत
PAK vs WI Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने घर पर शर्मसार हो गई है। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट को 120 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया।
West Indies vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने घर पर शर्मसार हो गई है। वेस्टइंडीज ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट को 120 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सेशन की फाइनल रैंकिंग जारी की है जिसमें पाकिस्तान का स्थान सबसे नीचे है।
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में बराबरी की। ये शृंखला 1-1 पर समाप्त हुआ। इससे पहले मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने 127 रनों से जीता था। कैरेबियाई टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर ना सिर्फ पिछले हार का बदला लिया, बल्कि इस जीत के कारण शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को भारी नुकसान हुआ क्योंकि WTC 2023-25 सीजन में वो अंतिम स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हराया
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में सिर्फ 163 रनों पर सिमटने के बावजूद कैरेबियाई टीम ने मैच में शानदार वापसी की और पाकिस्तान को धूल चटाया। पाक टीम पहली पारी में 154 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी इनिंग में अच्छी बैटिंग करते हुए पाक के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, इसके जवाब में शान मसूद की टीम 133 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को 120 रनों से करारी हार मिली। बता दें कि 1990 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने टेस्ट में पाकिस्तान को उसके घर पर हराया है।
बाबर-मसूद दोनों पारियों में फ्लॉप
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। मसूद पहली पारी में 15 और दूसरी में 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं बाबर आजम पहली इनिंग में एक और दूसरी पारी में 31 रन बनाकर चलते बने।
जोमेल वारिकन को मिला मैन ऑफ द मैच
पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। वारिकन ने दूसरे टेस्ट में 56 रन बनाए और 9 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में उन्होंने 'पंजा' खोलकर पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर दिया।
इसे भी पढ़ें: बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेले तो होगा चमत्कार! फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया को लगेगा झटका?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 13:16 IST