अपडेटेड 27 January 2025 at 12:12 IST

बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेले तो होगा चमत्कार! फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया को लगेगा झटका?

Jasprit Bumrah Latest News: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है तो उन्हें 'चमत्कार' की आवश्यकता होगी।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट | Image: AP Photo

Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है तो उन्हें 'चमत्कार' की आवश्यकता होगी।

हाल ही में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 मैचों की सीरीज में वो छाए हुए थे, लेकिन आखिरी मैच के दौरान उनकी पिच में कुछ तकलीफ हुई और वो मैदान से बाहर चले गए। उस मुकाबले में बुमराह फिर गेंदबाजी करते नहीं दिखे। उसके बाद उनका स्कैन किया गया था।

बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल किया गया है, लेकिन वो दुबई के लिए उड़ान भड़ेंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बतौर बैकअप तैयार करना चाह रहे हैं। अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो इन दोनों में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में शाउटन के संपर्क में है। बोर्ड ने बुमराह के लिए न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह दिए गए समय में 100% फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार होगा।

बता दें कि डॉ. शाउटन पहले भी जसप्रीत बुमराह का ऑपरेशन कर चुके हैं। इससे पहले भी वो चोटिल हुए थे जिसके कारण उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिस किया था।

Advertisement

हर्षित राणा को मिल सकती है जगह?

अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह बनाने वाले युवा पेसर हर्षित राणा को बुमराह की जगह रिप्लेस किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैच में किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 12:12 IST