अपडेटेड 21 February 2025 at 17:58 IST
IND Vs PAK: न रोहित न विराट न ट्रैविस हेड... वसीम अकरम ने वर्ल्ड क्रिकेट के इस नए किंग का लिया नाम तो सब रह गए हैरान
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टेन स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए बताया, 'मैंने पहले ही कहा था कि वो विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर है।'
Wasim Akram Priases Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और भारत ने अपने पहले मुकाबले में अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट का श्रीगणेश किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 229 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद भारत ने आसानी से इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में शुभमन गिल ने शानदार भूमिका निभाई और अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। गिल ने धैर्य पूर्वक 129 गेंदों में 101 रनों की लाजवाब पारी खेली। अब उनकी इस पारी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की प्रतिक्रिया आई है।
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल की 101 रनों की पारी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम गिल की प्रशंसा करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बता दिया है। वसीम ने टेन स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, 'गिल ने पिच का मिजाज देखते हुए ये पारी खेली। भले ही गिल ने 129 गेंदों का सामना किया हो, लेकिन गिल ने दिखाया कि उन्हें क्रिकेट की कितनी समझ है। गिल ने इस पूरे मुकाबले में परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की बस यही उन्हें दूसरे क्रिकेटर्स से अलग बनाता है।'
शुभमन गिल विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ीः वसीम अकरम
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधते हुए बातचीत में आगे बताया, 'मैंने पहले ही गिल को लेकर कहा था कि वो विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर है। चैंपियंस ट्रॉफी में गिल का पहला मैच था और उसने शानदार बल्लेबाजी की,मैं समझता हूं कि इस समय वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। खासकर वह वनडे में बेहद ही कमाल का खिलाड़ी है।'
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं अगर बांग्लादेश के साथ भारत के हुए इस मुकाबले की बात करें तो मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी करते हुए पहले ही बांग्लादेश की कमर तोड़ दी थी। शमी ने 53 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक से भारत ने ये मुकाबला 21 गेंद शेष रहते हुए ही बहुत आसानी से जीत लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में गिल का ये पहला मुकाबला था और गिल ने इस मुकाबले में शतक जमाकर सेलिब्रेट किया। गिल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे। केएल राहुल के साथ 87 रनों की नाबाद साझेदारी के बाद टीम को छक्का जड़कर जीत दिलाई। इस मुकाबले में के एल राहुल ने नाबाद 41 रन बनाए थे उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और 2 छक्के लगाए थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 17:58 IST