अपडेटेड 9 May 2025 at 07:44 IST
ऐसा जवाब देंगे जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा... दुश्मनों के खिलाफ सहवाग की दहाड़, धवन-हरभजन ने भी भरी हुंकार
क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुश्मनों के खिलाफ आवाज उठाई है। वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए बड़ी बात बोल दी है।
India Pakistan Tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और PoK में पनाह लेने वाले आतंकियों के ठिकानों पर ऐसा चोट किया कि पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गई। भारत ने साफ-साफ शब्दों में ये संदेश दिया था कि ये लड़ाई पाकिस्तान से नहीं बल्कि आतंकियों को खत्म करने की है, लेकिन पाकिस्तान है कि मानता नहीं। 100 से अधिक आतंकवादी मिट्टी में मिल गए तो पाकिस्तान बौखला गया। गुरुवार को पाक ने भारत के पठानकोट, जम्मू, उधमपुर समेत 15 अलग-अलग शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन Indian Defence System ने हर अटैक का करारा जवाब देते हुए हवा में ही तबाह कर दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है। पूरा देश भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है। क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुश्मनों के खिलाफ आवाज उठाई है। पूर्व भारतीय आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए बड़ी बात बोल दी है।
ऐसा जवाब मिलेगा जिसे पाकिस्तान भूलेगा नहीं
वीरेंद्र सहवाग ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उन्होंने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।''
धवन-हरभजन ने भी भरी हुंकार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से सबूत मांगने वाले शाहिद अफरीदी को औकात दिखाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी पाकिस्तान को चेताया है। टीम इंडिया के 'गब्बर' ने लिखा, हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन। भारत मजबूती से खड़ा है। जय हिंद।
भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह ने X अकाउंट पर लिखा, ''जय भारत जय जवान। हर हर महादेव।'' 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के होश उड़ाने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है। भारत उसकी किसी तरह से अक्ल ठिकाने लगा सकता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव और बढ़ गया है। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर स्ट्राइक करने की कोशिश की। उसने कई ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें भारत की S-400 डिफेंस सिस्टम ने प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट कर लिया। वहीं, भारत ने भी इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर में जवाबी हमला किया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 07:44 IST