अपडेटेड 15 February 2025 at 13:29 IST
विराट कोहली जिंदाबाद! कराची में बाबर की गजब बेइज्जती, पाकिस्तानी फैंस ने सीना ठोक के लगाए नारे, VIDEO वायरल
कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बीच भी लोग 'विराट कोहली जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे।
दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के चाहने वाले नहीं हैं। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी किंग कोहली की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। 17 साल के क्रिकेट करियर में विराट कोहली ने अभी तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, लेकिन इस मुल्क में लाखों लोग उनके दीवाने हैं। आलम ये है कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बीच भी लोग 'विराट कोहली जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे।
शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर फैंस पाक को ट्रोल कर रहे हैं और इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसनें सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। कराची के नेशनल स्टेडियम के बाहर फैंस बाबर आजम के नहीं बल्कि विराट कोहली जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे।
पाकिस्तान में विराट कोहली जिंदाबाद के नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेडियम के बाहर पत्रकार खेल प्रेमियों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहां मौजूद फैंस पाक बनाम न्यूजीलैंड मैच से ज्यादा ध्यान विराट कोहली पर देते दिखे। ज्यादातर फैंस ने बाबर आजम के बारे में बातचीत करने से मना कर दिया और कहा कि हम विराट कोहली के फैंस हैं। उसके बाद एक फैन ने 'विराट कोहली जिंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फेल हुए बाबर आजम
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में फैंस बाबर आजम को पसंद नहीं करते हैं। एक समय था जब लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करते थे, लेकिन पिछले 2-3 सालों से उनके फॉर्म में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फाइनल मैच में भी बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। इस मुकाबले में उन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बनाया लेकिन वो सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीम के बीच 23 फरवरी को दुबई में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा। जब पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का आमना-सामना हुआ था तो पाकिस्तान को जीत मिली थी। टीम इंडिया 2017 के फाइनल में मिली उस हार का बदला लेने को बेताब होगी।
इसे भी पढ़ें: दुबई में टीम इंडिया को डूबा ना दे गंभीर की ये सोच, अश्विन ने भी उठाए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 13:29 IST