अपडेटेड 15 February 2025 at 12:12 IST
दुबई में टीम इंडिया को डूबा ना दे गंभीर की ये सोच, अश्विन ने भी उठाए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने 5 स्पिनर्स को जगह दी है। रविचंद्रन अश्विन ने इसपर हैरानी जताई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया शनिवार, 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी। भारतीय टीम के इस सफर से पहले हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की सोच पर हैरानी जताते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने 5 स्पिनर्स को जगह दी है। पहले जो अस्थायी टीम का ऐलान हुआ था उसमें 4 स्पिनर्स शामिल थे। बाद में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक और स्पिनर ऐड कर दिया गया। रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनेजमेंट के इसी फैसले पर हैरानी जताई है।
दुबई में 5 स्पिनर्स क्यों?
अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हम इतने सारे स्पिनर्स लेकर दुबई क्यों जा रहे हैं। अश्विन ने कहा कि 5 स्पिनर्स को ले जाने के लिए हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मुझे लगता है कि हम दौरों पर तीन या चार स्पिनर्स लेकर जाते हैं। दुबई में 5 स्पिनर्स? मुझे नहीं पता। मैं समझता हूं कि हम दो या कम से कम एक अधिक स्पिनर के साथ जा रहे हैं।''
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा स्पिनरों के साथ बड़ा दांव खेलना चाहते हैं, लेकिन उनका ये दांव उल्टा भी पड़ सकता है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि दुबई में दूसरी पारी में ओस का रोल अहम होने वलय है। ऐसे में दो से ज्यादा स्पिनर्स के साथ खेलना खतरे से भरा साबित हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कितने स्पिनर्स को शामिल करते हैं।
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
इसे भी पढ़ें: इस 'काली बिल्ली' की वजह से मैच हारा पाकिस्तान? कराची के मैदान में तो गजब हो गया, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 12:12 IST