अपडेटेड 21 October 2025 at 09:53 IST

VIDEO: विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, राष्ट्रीय गान से पहले शुभमन-अय्यर के लिए जो किया, देख बढ़ जाएगी इज्जत

Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे देख उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी।

Follow :  
×

Share


शुभमन-अय्यर को आगे बुलाया, खुद रुक गए कोहली | Image: @GillTheWill77

Virat Kohli Video: लंबे समय बाद टीम इंडिया की जर्सी में बैटिंग करने उतरे स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का आगाज अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इतने सालों के करियर में ये पहली बार था जब कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एकदिवसीय क्रिकेट में शून्य पर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी में भले ही विराट कोहली ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे देख उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो पर्थ में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच से पहले का है। टॉस के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान के लिए मैदान पर जा रहे थे। इसी दौरान कोहली ने दिल जीतने वाला काम किया। आइए अब सस्पेंस को खत्म करते हुए, बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

शुभमन-अय्यर को आगे बुलाया, खुद रुक गए कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए ODI से पहले जब टीम इंडिया के खिलाड़ी नेशनल एंथम के लिए मैदान पर जा रहे थे, तब विराट कोहली सबसे आगे थे। हालांकि, जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान ये उनका पहला मुकाबला है। वहीं, श्रेयस अय्यर भी अब वनडे इंटरनेशनल के उपकप्तान बन गए हैं। यही वजह है कि कोहली आगे बढ़ते-बढ़ते एकदम से रुक गए।

वीडियो में देख सकते हैं कि विराट कोहली अचानक से रुक गए। उन्होंने पहले शुभमन गिल को पीठ थपथपा कर आगे बढ़ने को कहा और फिर श्रेयस अय्यर के साथ भी यही किया। जब शुभमन और श्रेयस आगे निकल गए तब कोहली उनके पीछे-पीछे बढ़े। 'किंग' कोहली का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया और कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं- 'एक ही दिल है चीकू... कितनी बार जीतोगे।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कब?

तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा ODI गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वहीं, फैंस उम्मीद करेंगे कि RoKo (रोहित-कोहली) की जोड़ी इस मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाए और भारत को जीत दिलाएं।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सिराज तो 'युवराज' बने गए... बाउंड्री लाइन पर की ऐसी करिश्माई फील्डिंग, कोहली-रोहित की आंख खुली की खुली रह गई


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 09:53 IST