अपडेटेड 10 February 2025 at 16:46 IST
'ये कैसे हुआ...', आउट होने के बाद विराट कोहली को नहीं हुआ विश्वास, दिया ऐसा रिएक्शन जिसे देख छूट जाएगी हंसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली 5 रन बनाकर कैच आउट हुए। इस दौरान कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। जीत हासिल करने के साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरानी ताबड़तोड़ लय में दिखाी दिए। रोहित ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
दूसरी तरह टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली अभी भी अपनी खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली महज 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। इस दौरान विराट कोहली जब आउट हुए और DRS पर आउट लिखकर आया तो कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा।
विराट कोहली हुए कैच आउट
दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली 5 रन बानकर खेल रहे थे तभी इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 20वें ओवर की तीसरी गेंद जब आदिल रशीद ने ऑफ स्टंप के करीब फुलर फेंकी तो गेंद पिच पर गिरकर बाहर निकली। कोहली ने कवर में शॉट खेलने के लिए अपना बल्ला लगाया, लेकिन गेंद बल्ले का महीन किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई, फिल साल्ट ने कैच आउट की अपील की।
आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
पहले तो अंपायर ने आउट देने से मना कर लेकिन फिर जोस बटलर ने DRS रिव्यू किया और बाद में थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से लगकर गई है। ऐसे में कोहली को आउट करार दे दिया गया। वहीं, जब DRS का फैसला आया तो कोहली हैरान रह गए। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा था मानों वो कहना चाह रहे थे ऐसा कैसे हो सकता है? खैर कोहली आउट रहे और 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।
रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी
मैच में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रन बनाकर अपनी फॉर्म में वापसी करते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के प्रदर्शन में कोई भी सुधार नहीं दिखा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में चोट के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इसके बाद विराट कोहली की जब दूसरे वनडे मुकाबले में वापसी हुई तो फैंस को ये उम्मीद थी कि वनडे फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर गरजेगा। पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
विराट कोहली की वापसी का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ज्यादात्तर बल्लेबाज जैसे रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर अपनी लय हासिल कर चुके हैं ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में फैंस को विराट के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार रहेगा ताकि वे चैंपियंस ट्रॉफी में कॉन्फिडेंस के साथ खेल सकें।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 16:46 IST