अपडेटेड 10 February 2025 at 15:58 IST
'बंद कर ******...', मैच के दौरान रोहित शर्मा को DJ वाले बाबू पर आया गुस्सा, फिर जो हुआ वो VIRAL है!
मैच के दौरान खराब रोशनी के कारण गेम को 35 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। इसके बाद जब रोहित शर्मा पिच पर बल्लेबाजी के लिए आए तो DJ वाले बाबू पर भड़कते दिखाई दिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Get Angry: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने जो तूफान लाया उस तूफान में अंग्रेज उड़कर सीरीज से बाहर हो गए। टीम इंडिया ने न सिर्फ कटक वनडे मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया बल्कि सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
मैच के दौरान खराब रोशनी के कारण गेम को 35 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। इसके बाद जब कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल वापस से मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए तो हिटमैन को अचानक से गुस्से में देखा गया। इस दौरान रोहित शर्मा गुस्से में किसी पर चिल्ला रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा माजरा?
दरअसल, मैच में डीजे वाले बाबू के बार-बार गाना बजाने के कारण रोहित का फोकस बिगड़ रहा ता जिसपर उन्हें काफी गुस्सा आया। फ्लडलाइट खराब होने के कारण खेल को रोकना पड़ा था। लेकिन जब मैच फिर से शुरू हुआ तो डीजे ने म्यूजिक बजाना जारी रखा।
रोहित को किसपर आया गुस्सा?
डीजे वाले की इस हरकत पर कप्तान रोहित चिढ़ गए क्योंकि वह ब्रेक के बाद फोकस होकर अपनी शतक की ओर आगे बढ़ना चाह रहे थे। उन्होंने चिल्लाकर डीजे वाले बाबू को इशारा किया कि गाना न बजाओ। इस दौरान वीडियो में रोहित का लिप्सिंग देखकर लग रहा है कि वे कुछ अपशब्द भी कह रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में किसी तरह का साउंड नहीं सुनाई दे रहा है तो रिपबल्कि भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है।
Advertisement
रोहित का शानदार शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जो कि बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
रोहित का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापस लौटना टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत की बात है। ये रोहित का वनडे प्रारूप में 32वां शतक था। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद टीम इंडिया को 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ना है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 15:58 IST