अपडेटेड 17 January 2026 at 08:50 IST
MP: महाकाल के दरबार में कुलदीप यादव संग विराट कोहली ने लगाई हाजिरी,भस्म आरती में लिया हिस्सा-VIDEO
इंदौर वनडे से पहले विराट कोहली और कुलदीप यादव शनिवार अहले सुबह महाकाल के दरबार में पहुंचे। दोनों खिलाड़ी पूरी भक्ति में डूबे नजर आए। दोनों ने भस्म आरती का भी आनंद उठाया।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव शनिवार,17 दिसंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले निर्णायक तीसरे वनडे मैच से ठीक पहले दोनों ने महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों खिलाड़ी सुबह-सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर भस्म आरती में हिस्सा लिया।
विराट कोहली और कुलदीप यादव शनिवार अहले सुबह महाकाल के दरबार में पहुंचे। दोनों खिलाड़ी पूरी भक्ति में डूबे नजर आए। दोनों ने भस्म आरती का भी आनंद उठाया। मंदिर के पंडितों ने खिलाड़ियों को जीत का आशीर्वाद दिया। इंदौर में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर,बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी शुक्रवार को महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।
महाकाल के दरबार में विराट-कुलदीप
महाकाल के दर्शन पर क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कहा,"बहुत अच्छा अनुभव था। 9 साल हो गए जब मैंने यहां पहली बार दर्शन किए थे। बहुत खुशी मिलती है और आनंद आता है। भगवान की कृपा से सब कुछ अच्छा है और उनकी कृपा रही तो हम वर्ल्ड कप में अच्छा करेंगे।"
विराट संग सेल्फी लेने की होड़
दोनों क्रिकेटरों ने लगभग 2 घंटे तक मंदिर परिसर में समय बिताया। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने भस्म आरती का आनंद लिया और शिवजी का जाप किया। इस दौरान मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मंदिर से बाहर निकलने के बाद विराट के साथ फोटों क्लिक कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई। दोनों खिलाडियों संग फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आए।
इंदौर में 18 जनवरी को आखिरी वनडे
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर 18 जनवरी, रविवार को होना है। फिलहाल दोनों ही टीमें वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया की कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने होगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 08:33 IST