अपडेटेड 8 March 2025 at 18:50 IST

विराट कोहली को लगी चोट, भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगे या नहीं? पूरा अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए डराने वाली खबर सामने आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli injury update | Image: Instagram

Virat Kohli Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए डराने वाली खबर सामने आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में स्थित आईसीसी एकेडमी में बैटिंग के दौरान उनके घुटने में गेंद लगी। चोट लगने के बाद उन्होंने उन्होंने अभ्यास रोक दिया और टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ उनकी जांच में जुट गए।

विराट कोहली को लगी चोट

रविवार, 9 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए कमर कस चुकी है। हालांकि, विराट कोहली की चोट ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। भारतीय फैंस किसी कीमत पर ये नहीं देखना चाहेंगे कि फाइनल मैच में कोहली चोट के कारण ना खेलें।

विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर?

पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार विराट कोहली जब आईसीसी एकेडमी में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तब एक गेंद उनके घुटने पर लगी। इसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम इंडिया के फिजियो उनकी देखभाल में लग गए और प्रभावित हिस्से पर स्प्रे मारकर पट्टी बांधी। हालांकि, परेशान करने वाली खबर के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ये आश्वस्त किया कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वो फाइनल खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं। बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया कि चोट लगने के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने बातचीत करते दिखे।

फाइनल में इतिहास रचेंगे विराट कोहली?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उन दो मुकाबलों में विराट कोहली 'मैन ऑफ द मैच' रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी कोहली से विराट पारी की उम्मीद रहेगी। अगर इस मैच में वो 46 रन बना लेते हैं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वो पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे, जिन्होंने 10 मैचों में 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Womens Day: मर्द रात को 12 बजे आए तो लेट, औरत आए तो... कोहली का दिल छू लेने वाला VIDEO, समाज को दिखाया आईना


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 18:47 IST