अपडेटेड 4 January 2025 at 11:52 IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे विराट कोहली, अब BCCI सिलेक्टर्स जल्द करेंगे मीटिंग; क्या टेस्ट क्रिकेट से होगी छुट्टी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहल का बल्ला पर्थ टेस्ट की पहली पारी के अलावा बुरी तरह से फ्लॉप रहा। अब BCCI सिलेक्टर्स कोहली के साथ जल्द ही मीटिंग करने वाले हैं।
Virat Kohli Test Form: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहा। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिलेगी पर कोहली ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया।
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑफ स्टंप गेंद को खेलते हुए स्लीप में स्टीव स्मिथ को अपना कैच थमा बैठे। स्कॉट बोलैंड ने इस सीरीज की पांच पारी में चार बार विराट कोहली का शिकार किया। कोहली की खराब फॉर्म देखते हुए अब BCCI के सिलेक्टर्सल आर या पार के मूड में हैं।
BCCI सिलेक्टर्स कोहली के साथ करेंगे मीटिंग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने कोहली के भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। वो टीम के ट्रांजिशन की प्लानिंग कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनसे भी बातचीत की जाएगी। कोहली से उनके करियर के बारे में राय मांगी जाएगी और फिर आपसी सहमति से एक नतीजे पर पहुंचकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
अश्विन, रोहित के बाद अब कोहली की बारी?
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और शानदार ऑलराउंडर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद से तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन के संन्यास के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर दिखे। रोहित शर्मा क जगह सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली।
पिछले एक साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली
पिछले एक साल में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही बुरा हाल रहा है। वो रन बनाने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 8 पारियों में 26.28 की औसत से सिर्फ 184 रन बना सके हैं। वहीं साल 2024 में उन्होंने कुल 19 टेस्ट पारियों में बैटिंग की और 24.52 की औसत से महज 417 रन बना सके। पहली बार कोहली ने अपने करियर में इतने कम रन बनाए हैं। इस दौरान वो सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा सके हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 11:52 IST