अपडेटेड 4 January 2025 at 11:22 IST
सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, 'हिटमैन' का नया अवतार देख फैंस का आया दिल, तस्वीरें बना देंगी आपका दिन!
Rohit Sharma:सिडनी टेस्ट से बाहर हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की एक बार फिर मैदान पर वापसी हुई। रोहित शर्मा को सिडनी के मैदान पर देख फैंस का दिल भर आया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma in Sydney Test: टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट में वापसी हुई है। मैदान पर हिटमैन एक ने अवतार में नजर आए रोहित का ये लुक फैंस का दिल छू रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा पिछले साल सितंबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया।
सिडनी टेस्ट से बाहर चल रहे रोहित शर्मा मैच के पहले दिन तो मैदान पर दिखाई नहीं दिए। इस दौरान उनकी संन्यास की अफवाहों ने भी खूब तूल पकड़ा। लेकिन इसके बाद दूसरे दिन हिटमैन सिडनी टेस्ट मैच में दिखाई दिए। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने ये बात साफ की कि वे अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।
ड्रिंक्स के दौरान वॉटर बॉय बनें रोहित शर्मा
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन पहले घंटे का खेल होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। इसमें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे खिलाड़ी साथियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। मैदान पर जाने के बाद उन्होंने इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से बात की। तीनों टीम के अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़े होकर बातचीत करते नजर आए।
सिडनी टेस्ट से बाहर हैं रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले सीरीज में तीन टेस्ट खेले और तीनों ही मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए। इसके बाद हिटमैन ने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया। रोहित ने तीन मैचों की पांच पारियों में बैटिंग की, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हिटमैन ने 03 और 06 रन बनाए। इसके बाद गाबा टेस्ट में उन्होंने 10 रन स्कोर किए। फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में 03 और 09 रन बनाए।
Advertisement
रोहित शर्मा अभी भी कप्तान हैं
रोहित शर्मा अभी भी भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। बुमराह कार्यवाहक कप्तान के रूप में सिडनी में कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह और पंत के अलावा रोहित ने मैदान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी बात की। रोहित के हाथ में पानी या छाता नहीं था। ऐसा लग रहा था कि वह सिर्फ साथी खिलाड़ियों के साथ बात करने के लिए ही मैदान पर पहुंचे थे।
बुमराह लंच ब्रेक के बाद मैदान से हुए बाहर
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई इस दौरान भारत को 4 रनों की बढ़त मिली। भारतीय गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में टीम की कमान विराट कोहली को संभालनी पड़ी। लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक ही ओवर डाला और उसके बाद विराट कोहली से कुछ बोलकर मैदान से बाहर चले गए।
Advertisement
विराट कोहली ने संभाली कप्तानी
सिडनी टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को मैदान से यूं बाहर जाते देख करोड़ों भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा। उनकी गैरमौजूदगी में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 11:22 IST