अपडेटेड 25 December 2025 at 21:46 IST
Virat Kohli ने 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही मचाया धमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया ये महारिकॉर्ड
Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए रन मशनी विराट कोहली ने लिस्ट-A क्रिकेट में 16 हजार रन पूरा करके महान सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16,000 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। जी हां, 24 दिसम्बर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में विराट ने यह शानदार कारनामा किया है। 16 हजार रन बनाते ही विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कोहली ने यह कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ खेलते हुए किया। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया।
330 पारियों में रचा इतिहास
लिस्ट-ए मैच में विराट कोहली को 16,000 रन बनाने में महज 330 पारियाँ ही लगी। वहीं, क्रिकेट के भगवान के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर को 16 हजार रन बनाने में 391 पारियाँ लगी थी। विराट कोहली सबसे काम पारियों में 16 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में 16000 रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं।
15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी
मौजूदा समय में विराट कोहली भले ही सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं, लेकिन रन बनाने की गति आज भी नहीं भूले हैं। हाल में ही खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका सीरीज में लगातार 2 शतक जड़े थे। विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला और पहले ही मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए विराट कोहली ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 101 गेंद में 131 रन बनाए। अपनी पारी में विराट ने शानदार 14 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। पहले मैच को विराट की टीम ने आसानी से जीत भी लिया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 21:45 IST