अपडेटेड 25 December 2025 at 19:44 IST
IPL 2026: गाड़ियों में खाए धक्के, किसी और ने दिलाई किट, अब 5.2 करोड़ में बिका ट्रक ड्राइवर का बेटा
IPL 2026: मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन वो 5 करोड़ 20 लाख में बिके हैं। मंगेश यादव की शुरुआती स्थिति संघर्ष भरी रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी कई खिलाड़ियों के लिए खुशी की सौगात लेकर आई है। नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खूब नाम सामने आए हैं, जिन्हें जानते तो बहुत कम लोग है, लेकिन अच्छे-खासे रकम में खरीदा गया। प्रशांत वीर से लेकर कार्तिक शर्मा को आईपीएल नीलामी में 14.20 करोड़ में खरीदा गया।
आईपीएल 2026 की नीलामी मंगेश यादव के लिए भी खुशियां लेकर आई। मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ में खरीदा। मंगेश के बारे में कहा जाता है कि उनकी शुरुआती स्थिति संघर्ष भरी रही है। मंगेश के पिता एक ट्रक ड्राइव भी रहे चुके हैं।
मंगेश यादव कौन हैं?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मंगेश यादव कौन हैं। ऐसे में आपको बता दें कि मंगेश उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले हैं। मंगेश यादव एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। मंगेश को घातक गेंदबाजी के अलावा, निचले क्रम में तबतोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। मंगेश मध्यप्रदेश टी20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
पिता एक ट्रक ड्राइव भी रहे हैं
मंगेश यादव की शुरुआती स्थिति संघर्ष भरी रही है। उनके बारे में कहा जाता है कि ट्रक चलाते थे। उनके पिता शहर में रहते थे और ट्रक चालक की नौकरी किया करते थे। कहा जाता है कि जब उनके में पास किट नहीं थी, तो अंपायर तन्मय श्रीवास्तव ने उन्हें किट गिफ्ट किया था। क्रिकेट खेलने के लिए मंगेश ने गाड़ियों में धक्के भी खाए हैं।
मध्य प्रदेश टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश टी20 लीग में मंगेश ने दमदार प्रदर्शन किए थे। उन्होंने छह मैचों में महज 12 की औसत से 16 विकेट झटके। इसके अलावा, उन्होंने बैटिंग में भी तबतोड़ रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मंगेश ने अपनी हिटिंग काबिलियत भी दिखाई।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 19:37 IST