अपडेटेड 17 February 2025 at 10:11 IST
Champions Trophy से पहले विराट कोहली ने तोड़ा BCCI का 'नो पर्सनल शेफ' नियम? दुबई में मंगाया स्पेशल फूड बॉक्स
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में एक बड़ा नियम तोड़ दिया।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जाएंगे। जिसके लिए सारे भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंच चुक हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा लेकिन इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों, हेड कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ को लेकर 10 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की थी। जिसके अनुसार टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी दौरे पर पर्सनल शेफ नहीं ले जा सकता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने बोर्ड के इस नियम का उल्लंघन किया है।
विराट कोहली ने किस नियम को तोड़ा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई के 'नो पर्सनल शेफ' नियम के बावजूद अपने लिए खास खाना मंगाया। तो क्या कोहली ने BCCI के नो पर्सनल नियम को सच में तोड़ा है और इससे भी बड़ा सवाल ये है कि क्या कोहली की इस हरकत के लिए बीसीसीआई उन्हें सजा देगा? कोहली की इस हरकत के बाद से फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
क्या कोहली ने बाहर से मंगवाया खाना?
कोहली को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे प्रैक्टिस सेशन शुरू होने से पहले टीम इंडिया के मैनेजर से बात करते देखे गए। तीन घंटे की ट्रेनिंग के बाद, मैनेजर दुबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट से कुछ खाने के डिब्बे लेकर लौटे। ट्रेनिंग के बाद, कोहली ने स्पेशल डिलेवरी वाले खाने के डिब्बे का एक हिस्सा खाया और एक डिब्बा बाद के लिए बचा के रख लिया।
क्या कहता है बीसीसीआई का नियम?
BCCI के नियमानुसार, 'खिलाड़ी अब दौरे पर शेफ, सिक्योरिटी गार्ड या पर्सनल स्पोर्टिंग स्टाफ को नहीं ले जा सकते जब तक कि उन्हें बोर्ड ने इसके लिए साफ तौर पर अनुमति न दी हो।'
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स पर उतरने वाले सबसे पहले खिलाड़ी रहे। इसके बाद उन्हों रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी ज्वॉइन किया। एक ने थ्रोडाउन किया, दूसरे ने तेज गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस की और आखिरी में नेट स्पिनरों के साथ प्रैक्टिस की गई। जहां एक ओर रोहित और कोहली ने बल्ले के साथ-साथ संयम के साथ भी खेलने की प्रैक्टिस की तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर नेट्स पर गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
शमी-अर्शदीप के साथ की रोहित-कोहली ने प्रैक्टिस
नेट्स प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने जमकर पसीना बहाया। आपको बता दें कि रोहित-कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतकीय और अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए देखा गया। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 119 रन जड़े तो वहीं कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में अर्द्धशतक जड़ा।
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-कोहली से शानदार फॉर्म की उम्मीद
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 10:11 IST