अपडेटेड 20 February 2024 at 22:30 IST
Virat-Anushka: दूसरी बार पापा बनें विराट कोहली, साथी खिलाड़ियों ने बेटे 'Akaay' के जन्म पर दी बधाई
Virat Kohli Son: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनें। कोहली के दोबारा से पिता बनते ही फैंस के साथ उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाईयां दी।
Virat Kohli become Father: टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने नए फैंमिली मेंमबर की खबर शेयर की। विराट कोहली के घर एक छोटे से बेटे ने जन्म लिया।
आपको बता दें कि कोहली और अनुष्का की पहले ही एक बेटी थी। जिसका नाम इस कपल ने वामिका रखा। विराट कोहली ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया से बेटे की जन्म की खबर साझा की उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देना शुरु कर दिया।
कोहली को साथी खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं
विराट ने इस पोस्ट में लिखा, "हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।" पूर्व भारतीय कप्तान की इस पोस्ट पर बधाईयों का तांता लग गया है। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने कमेंट्स कर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरु कर दिया है।
विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच का हिस्सा नही थे। जबकि कोहली लगभग 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले थे लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से कुछ निजी कारणों के चलते छुट्टी मांग ली थी। विराट कोहली के बार-बार निजी कारणों के चलते छुट्टी मांगने से फैंस इस बात का अंदाजा लगा थे कि कहीं अनुष्का मां तो नही बनने वाली हैं। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी ये कपल दिखाई नही दिया। इसके बाद से विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से पहले ब्रेक मांगा। उसके बाद विराट कोहली ने बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों के लिए भी अपनी उपलब्धता दर्ज नही कराई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 22:30 IST