अपडेटेड 14 July 2024 at 18:08 IST
अनंत-राधिका की शादी छोड़ लंदन में कृष्णदास के कीर्तन में शामिल हुए विराट-अनुष्का, वीडियो हुआ वायरल
पूरी दुनिया से लोग अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने मुंबई आ रहे हैं तो वहीं विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में कीर्तन का लुत्फ उठा रहे हैं।
Virat-Anushka Video From London: देश-विदेश से लोग मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन सब चीजों से दूर अपने परिवार के साथ लंदन में टाइम बिता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये कपल लंदन में एक कीर्तन में अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है। अनुष्का शर्मा इस समय लंदन में हैं। उन्होंने हाल ही में यूनियन चैपल में कृष्णा दास के नेतृत्व में एक कीर्तन में भाग लिया। कृष्णा दास, 'योग के रॉक स्टार' के नाम से बहुत फेमस हैं।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
अनुष्का ने कृष्णा दास को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कीर्तन की झलकियां शेयर कीं। पिछले साल विराट और अनुष्का दोनों लंदन में कृष्णा दास के कीर्तन में भी शामिल हुए थे।कृष्ण दास पारंपरिक भारतीय मंत्रोच्चार और संगीत के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1960 के दशक में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की और भारत की यात्रा की। बाद में वह नीम करोली बाबा के शिष्य बन गए, जिनके अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों भक्त हैं।
विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ दूसरी बार लंदन में कृष्णा दास के कीर्तन में पहुंचे। पिछले साल जून में भी विराट और अनुष्का लंदन में भक्ति में ओत-प्रोत नजर आए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लंदन पहुंचे विराट कोहली ने फिर से कीर्तन में हिस्सा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तालियां बजाते नजर आ रहे हैं और कृष्णा दास सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। वीडियो कीर्तन के समापन की नजर आ रही है।
कोहली ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। फाइनल मुकाबले में कोहली के बल्ले ने आग उगलते हुए शानदार अर्द्धशतक पूरा किया और 76 रनों की अहम पारी खेली। एक वक्त पर टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी उस वक्त कोहली ने अकेले एक छोर से टीम को संभाला और अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 18:08 IST