अपडेटेड 6 December 2025 at 19:21 IST
VIDEO VIRAL- विराट कोहली और कुलदीप यादव का 'कपल डांस', विकेट लेने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन नहीं देखा होगा
Virat Kohli And Kuldeep Yadav : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस बीच विराट और कुलदीप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli And Kuldeep Yadav : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। इससे पहले केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका को बैटिंग करने का न्योता दिया। इस मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इस बीच कुलदीप ने जब कॉर्बिन बॉश का विकेट लिया, तो विराट कोहली कुलदीप यादव के साथ दोस्ताना अंदाज में डांस करते हुए देखे गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट कोहली और कुलदीप यादव का 'कपल डांस'
आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस बीच जब कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश का विकेट लिया तो विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कॉर्बिन बॉश के विकेट लेते ही विराट कोहली, कुलदीप यादव के साथ दोस्ताना अंदाज में डांस करने लगे। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों का कपल डांस देखा भी जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका 270 रन पर ऑलआउट
दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 271 रनों का लक्ष्य दिया है। अफ्रीका की पूरी 47.5 ओवर में सिमट गई। हालांकि, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने शानदार 106 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। कुलदीप यादव के अलावा, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चार विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह और जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 19:19 IST