अपडेटेड 4 December 2025 at 21:21 IST
Virat Kohli: विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का फैसला क्यों किया? मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल- उन्हें मजबूर...
Virat Kohli: भारतीय टीम के 'रन मशीन' यानी विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उनके ट्रॉफी खेलने को लेकर चल रहे विवाद पर मोहम्मद कैफ ने खुलकर जवाब दिया है।
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में 2 शतक लगाने वाले और टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली आगामी विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। खबरों के अनुसार विराट करीब 15 सालों बाद इस घरेलू ट्रॉफी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विराट को लेकर पहले खबरें चल रही थी वो विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे, लेकिन अब खबर आ गई कि वो इस ट्रॉफी के लिए खेलेंगे। विराट सिर्फ एक ही फॉर्मैट वनडे खेलते हैं, इसलिए BCCI ने कुछ दिन पहले ही नियम बनाया था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि कोहली को इसके लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी
विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है और वो फिलहाल एक ही फॉर्मैट यानी वनडे में खेल रहे हैं। ऐसे में BCCI ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू मैच खेलना होगा। बीसीसीआई ने सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को भी यही बोला। हालांकि, कुछ समय पहले तक यह कहा जा रहा था कि विराट विजय हजारे ट्रॉफी शायद नहीं खेलेंगे, लेकिन अब DDCA ने कॉन्फर्म कर दिया है कि विराट घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। विराट के ऊपर बने इस दबाव को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का कुछ अलग जी मानना है।
'उन्हें मजबूर नहीं करना चाहिए'-मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ से जब विराट के घरेलू मैच खेलने को लेकर पूछा गया है तो उन्होंने कहा था "उनके ऊपर घरेलू मैच के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए। यह फैसला उनके ऊपर छोड़ देना चाहिए। आप उनसे पूछ सकते हैं और उनका स्तर देख सकते हैं। आपको ऐसे खिलाड़ियों के लिए दरवाजा खुला रखना चाहिए। बड़े कोच खियालड़ियों पर थोपने की जगह उनसे बेस्ट करवाने के लिए तैयार करना चाहिए। यह बात विराट पर लागू नहीं होती है और इस बात को समझना होगा।"
विजय हजारे ट्रॉफी दिल्ली का शेड्यूल
24 दिसंबर 2025 - दिल्ली vs आंध्रा
26 दिसंबर 2025- दिल्ली vs गुजरात
29 दिसंबर 2025- दिल्ली vs सौराष्ट्र
31 दिसंबर 2025- दिल्ली vs ओडिशा
3 जनवरी 2026- दिल्ली vs सर्विसेज
6 जनवरी 2026- दिल्ली vs रेलवेज
8 जनवरी 2026- दिल्ली vs हरियाणा
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 17:10 IST