अपडेटेड 24 December 2025 at 15:07 IST

14 छक्के, 7 चौके और 320 का स्ट्राइक रेट ...ईशान किशन ने खोल दिया धागा, सिर्फ इतनी गेंद में शतक; धु'रन'धर ने नहीं किया गेंदबाजों पर रहम

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रहे ईशान किशन ने ऐसा कमबैक किया है कि रिकार्ड बुक में दर्ज हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


Ishan Kishan | Image: X

Ishan Kishan: काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रहे ईशान किशन ने ऐसा कमबैक किया है कि रिकार्ड बुक में दर्ज हो गए हैं। कुछ दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से आग उगलने वाले ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद के धागे खोल दिए। मजबूत प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक के खिलाफ अहमदाबाद में उन्होंने जमकर रन बरसाए। ईशान ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक ठोका और लिस्ट A में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

कप्तान और विकेटकीपर के रूप में नंबर-6 पर उतरकर ईशान ने जो किया, वह लिस्ट-ए क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देता है। महज 33 गेंदों में शतक, 7 चौके, 14 छक्के और 320 से ऊपर का स्ट्राइक रेट... यह भारत की दूसरी सबसे तेज लिस्ट-ए सेंचुरी है। उनसे तेज सिर्फ बिहार के सकिबुल गनी रहे, जिन्होंने उनकी पारी से कुछ ही मिनट पहले 32 गेंदों में शतक ठोक दिया था।

पारी की शुरुआत में ही उन्हें देख ऐसा लग रहा था, कि वो कुछ अलग करने के मूड में आए हैं और करके भी दिखाया। विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज पर ईशान ने रहम नहीं की और सिर्फ बाउंड्री में बात कर रहे थे। ईशान की धमाकेदार पारी के दम पर झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 412 रन बना दिए। किशन के अलावा विराट सिंह ने 68 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, एस मोहन (44), यू सिंह (8), एस शर्मा (15), के कुशाग्र (63), अनुकूल रॉय (13), और रॉबिन मिंज ने (8) रनों का योगदान दिया। विकास सिंह और एस शेखर का खाता नहीं खुला। कर्नाटक के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क - 29 गेंदें
  • एबी डिविलियर्स - 31 गेंदें
  • साकिबुल गनी - 32 गेंदें
  • ईशान किशन - 33 गेंदें
  • अनमोलप्रीत सिंह - 35 गेंदें
  • कोरी एंडरसन - 36 गेंदें
  • वैभव सूर्यवंशी - 36 गेंदें

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का 24 दिसंबर से आगाज हो चुका है। BCCI के निर्देशानुसार टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- चरित्र पर शक, तलाक का नोटिस और फिर...सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने बैंकर पत्नी के सीने में दागी 4 गोलियां, हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 15:07 IST