अपडेटेड 26 December 2025 at 20:04 IST
Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा डक, विराट का बल्ला फिर बोला, विजय हजारे ट्रॉफी में कौन-कौन चमका?
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में आज रिंकू सिंह ने तूफ़ानी शतक जड़ा तो वहीं, विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, आज रोहित शर्मा फ्लॉप रहे।
Vijay Hazare Trophy: आजकल घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। यह ट्रॉफी इसलिए भी चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। पिछले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली ने दूसरे मैच में भी शानदार अर्धशतक लगाया, तो वहीं रोहित फ्लॉप रहे। विराट और रोहित के इतर रिंकू सिंह ने भी आज चंडीगढ़ के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है।
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली की तरफ से खेल रहे विराट कोहली ने पिछले मैच में 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज 26 दिसम्बर के मैच में विराट ने गुजरात के खिलाफ शानदार 77 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया। विराट के साथ ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेली।
रिंकू सिंह ने लगाया धमाकेदार शतक
उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह के लिए आज का धमाकेदार रहा। चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने शानदार 106 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में रिंकू ने शानदार 11 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। रिंकू ने 176 की स्ट्राइक से पारी खेली।
रोहित शर्मा रहे फ्लॉप
पिछले मैच में 155 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा आज के मैच में फ्लॉप रहे। आज के मैच में रोहित पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। पिछले मैच में सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन बनाए थे।
इन खिलाड़ियों के मचाया धमाल
विजय हजारे ट्रॉफी में आज के दिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, आज केरल के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने 124 रन, विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 20:04 IST