अपडेटेड 22 April 2025 at 08:35 IST

BCCI Contract List में नाम नहीं फिर भी रोहित-सूर्या से ज्यादा कमाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में साबित हो रहा फिसड्डी

BCCI Central Contract List: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार रोहित शर्मा को A+ और सूर्यकुमार यादव को B कैटेगरी में रखा गया है।

Follow :  
×

Share


रोहित-सूर्या से ज्यादा कमाएंगे वेंकटेश अय्यर | Image: IPLT20.COM

BCCI Central Contract 2025: आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को A+ ग्रेड में जगह मिली है। बीसीसीआई इन 4 खिलाड़ियों को साल में 7 करोड़ रुपये सैलरी देगी देगी। हालांकि, आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसका नाम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, लेकिन वो भारत के टेस्ट और ODI कप्तान रोहित शर्मा और T20I कैप्टन सूर्यकुमार यादव से ज्यादा पैसे कमाएगा।

हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की, जिनका नाम BCCI Central Contract में नहीं है। लेकिन वो सालाना इनकम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से आगे हैं। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश अय्यर पर पानी की तरह पैसा बहाया और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

रोहित-सूर्या से ज्यादा कमाएंगे वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 में भारत के लिए T20I में डेब्यू किया था। उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया। 9 टी20 खेलने के बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई और 2022 के बाद से वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया, लेकिन मेगा ऑक्शन में उनके पीछे तेजी से भागे और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलने के बावजूद वेंकटेश का सालाना इनकम रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से ज्यादा है।

साल में कितना कमाएंगे रोहित और सूर्या

भारत को एक टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने A+ कैटेगरी में रखा है। इसके अनुसार हिटमैन को साल में 7 करोड़ रुपये मिलेगी। वहीं आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने रोहित को 16.30 करोड़ में रिटेन किया था। दोनों को मिलाकर भारतीय कप्तान के खाते में 23.30 करोड़ रुपये आएंगे। भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने B कैटेगरी में रखा है। इसके अनुसार सूर्या को साल में 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस ने स्टार बल्लेबाज को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल और बीसीसीआई सैलरी मिलाकर सूर्या के खाते में 19.35 करोड़ आएंगे।

IPL 2025 में फ्लॉप साबित हो रहे वेंकटेश अय्यर

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर वेंकटेश अय्यर को खरीदा था, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी वेंकटेश बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। KKR के सामने 199 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वेंकटेश ने 19 गेंदों पर 14 रनों की स्लो पारी खेली। अभी तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 22.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

ग्रेड ए+ (4 एथलीट): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 
ग्रेड ए (6 एथलीट): ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
ग्रेड बी (5 एथलीट): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल
ग्रेड सी (19 एथलीट): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ से सिर्फ 2 जीत दूर गुजरात टाइटंस, इन 3 टीमों की कहानी खत्म! किसके सिर ऑरेंज और पर्पल कैप?


 


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 08:29 IST