अपडेटेड 29 January 2025 at 08:41 IST
हाय रे किस्मत! 5 विकेट लेने के बाद भी वरुण चक्रवर्ती के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसी 'सजा' आज तक किसी को नहीं मिली
India vs England: वरुण चक्रवर्ती के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है जब उन्होंने किसी T20I मैच में 5 विकेट चटकाए हों और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का दबदबा कायम है। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में भी चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में अंग्रेज बल्लेबाज फंसते चले गए और उन्होंने आधी इंग्लिश टीम को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया, क्योंकि इंग्लैंड ने ये मुकाबला 26 रन से जीत लिया। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो इससे पहले T20I क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
राजकोट में हुए टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में वरुण चक्रवर्ती के जाल में फंसने वाले इंग्लिश बल्लेबाज इस मैच में भी उनकी फिरकी के आगे नाचते दिखे। चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 5 विकेट लिए, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी।
वरुण चक्रवर्ती के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है जब उन्होंने किसी T20I मैच में 5 विकेट चटकाए हों और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था। वो दुनिया के इकलौते ऐसे 'अनलकी' गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार 'पंजा' खोला लेकिन फिर भी टीम को हार मिली। वहीं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
बल्लेबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी मिडिल ओवरों में लड़खड़ा गई थी। वहां तिलक वर्मा ने अद्भुत पारी खेलकर हारी हुई बाजी जीता दी थी। लेकिन राजकोट में ऐसा नहीं हो सका। तिलक जल्दी आउट हुए और बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 145 रन ही बना सकी और उन्हें 26 रन से हार का सामना करना पड़ा।
पुणे में होगा सीरीज का चौथा T20I
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 5 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है। हालांकि, राजकोट में जीत के बाद इंग्लैंड टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। ऐसे में ये सीरीज रोमांचक हो गया है। देखना दिलचसप होगा कि आखिरी दो मैचों में किसका प्रदर्शन बेहतर होता है।
इसे भी पढ़ें: सावधानी हटी दुर्घटना घटी... तिलक-सूर्या का विकेट नहीं ये था टर्निंग पॉइंट, जोश में होश गंवा बैठी टीम इंडिया
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 08:41 IST