अपडेटेड 27 January 2026 at 16:40 IST

IND vs ZIM U19: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, 4 छक्के और 4 चौके के साथ सिर्फ इतनी गेंद पर हाफ सेंचुरी

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तबातोड़ पारी खेली है। वैभव शुभमन गिल का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गए हैं।

Follow :  
×

Share


वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी, टीम इंडिया विशाल स्कोर की ओर बढ़ा | Image: social media

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप में मंगलवार, 27 जनवरी को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने फिर से तबातोड़ अर्धशतक ठोक दिया है। भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला सुपर 6 मैच खेल रहा है। 
वैभव सूर्यवंशी बहुत शानदार लय में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने तबातोड़ 52 रनों की पारी खेली। वैभव ने एरॉन जॉर्ज के साथ टीम के लिए अच्छी शुरुआत की हालांकि, एरॉन जॉर्ज 23 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव इस मैच में शुभमन गिल का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गए। वैभव ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में अभी तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इस मैच में भारत विशाल स्कोर की तरफ है।

24 गेंदों में ठोका अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 24 गेंदों में फिफ्टी लगाई, हालांकि, वो 52 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव ने अपनी 52 रनों की पारी में 4 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के लगाए। वैभव ने इस मैच में 173 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वैभव अगर 10 रन और बना लेते तो शुभमन गिल व उन्मुक्त चंद की बराबरी कर लेते।

वैभव सूर्यवंशी का दूसरा अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी का फॉर्म मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार रहा है। वैभव नें अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में चार पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि, अभी तक उनके बल्ले से कोई शतकीय पारी नहीं आई है।

अंडर 19 यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

विजय जोल: 1404 रन 
यशस्वी जायसवाल: 1386 रन 
तन्मय श्रीवास्तव: 1316 रन 
शुभमन गिल: 1149 रन
उन्मुक्त चंद: 1149 रन 
वैभव सूर्यवंशी: 1139 रन

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश पर ICC का ताबड़तोड़ एक्शन, पहले वर्ल्ड कप से टीम हुई बाहर, अब पत्रकारों के कवरेज पर लगाई रोक
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 16:37 IST