अपडेटेड 27 January 2026 at 15:06 IST
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश पर ICC का ताबड़तोड़ एक्शन, पहले वर्ल्ड कप से टीम हुई बाहर, अब पत्रकारों के कवरेज पर लगाई रोक
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश को लेकर नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि भारत में मैच कवर करने के लिए उनके एक्रिडिएशन के आवेदन खारिज हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश को लेकर नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि भारत में मैच कवर करने के लिए उनके एक्रिडिएशन के आवेदन खारिज हो गए हैं। ये आवेदन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज किए हैं। यह कदम बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट नहीं होने पर खेलने से इंकार करने पर उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री देने के बाद उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश ने ICC के उस फैसले का खुलकर विरोध किया था, जिसमें उनके मैच श्रीलंका शिफ्ट नहीं किए गए। इसके बाद कथित तौर पर ICC ने बांग्लादेशी पत्रकारों को भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मीडिया जिम्मेदारियां निभाने से रोक दिया है।
लगभग 150 पत्रकारों का आवेदन खारिज
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, करीब 130 से 150 बांग्लादेशी पत्रकारों ने एक्रेडिटेशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी को भी मंजूरी नहीं मिली। अमजद हुसैन ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, सभी बांग्लादेशी पत्रकारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इस साल बड़ी संख्या में आवेदन किए गए थे, लेकिन किसी को भी अनुमति नहीं दी गई।”
Advertisement
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कुछ फोटो जर्नलिस्ट्स को 20 और 21 जनवरी को एक्रेडिटेशन की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन बाद में उनके अप्रूवल भी रद्द कर दिए गए। एक पत्रकार मीर फरीद ने बताया कि उन्हें पहले ICC मीडिया डिपार्टमेंट से अप्रूवल ईमेल और वीजा सपोर्ट लेटर मिला था, लेकिन बाद में उन्हें यह कहते हुए ईमेल भेजा गया कि उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है।
यह फैसला अहम क्यों
Advertisement
यह फैसला इसलिए चर्चा में है क्योंकि कुछ दिन पहले ही ICC ने बांग्लादेश को ग्रुप C से हटाकर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया था। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग की थी। लेकिन ICC ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 15:06 IST