अपडेटेड 30 December 2024 at 12:23 IST
पंत को आउट कर ट्रेविस हेड ने की 'गंदी हरकत', अश्लील इशारे पर मचा बवाल, बैन करने की मांग; VIDEO वायरल
Travis Head Celebration: ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने उंगलियों से जिस तरह से इशारा किया उसपर बवाल मचा है।
Travis Head Celebration: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। आखिरी दिन भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर खूब ड्रामा हुआ। सबसे ज्यादा चर्चा ट्रेविस हेड की हो रही है जिन्होंने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उसपर बवाल होना तय है। पंत को आउट करने के बाद हेड ने जिस तरीके से सेलिब्रेट किया उसे फैंस अश्लील बताकर उन्हें फटकार लगा रहे हैं।
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को संभाला। जब ऐसा लगा कि ये जोड़ी टीम इंडिया की नैया पार लगा देगी तभी पंत से एक बड़ी गलती हो गई। भारतीय विकेट कीपर ट्रेविस हेड की गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में पंत बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए। इसके बाद हेड ने जो किया उसकी जमकर आलोचना हो रही है।
ट्रेविस हेड ने किया 'अश्लील' सेलिब्रेशन
ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने उंगलियों से जिस तरह से इशारा किया उसपर बवाल मचा है। उन्होंने एक हाथ को मोड़कर दूसरी हाथों की उंगलियों को इसमें डाला। सोशल मीडिया पर फैंस इस सेलिब्रेशन को बेहद अश्लील बता रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ट्रेविस हेड को अगले टेस्ट से बैन कर देना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच रेफरी और आईसीसी इसपर क्या एक्शन लेती है।
यशस्वी के विकेट पर बवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर भी बवाल मचा है। यशस्वी 84 के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। ये घटना 71वें ओवर के दौरान घटी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की शॉट गेंद को लेग साइड में मारने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल चकमा खा गए और बॉल उनके बैट के नजदीक से विकेट कीपर के पास पहुंची। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जोरदार अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया और फिर स्निकोमीटर में जो दिखा उसे देखकर सब हैरान हो गए। नियम के अनुसार अगर ऑनफील्ड अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट देते हैं और फिर DRS लेने पर थर्ड अंपायर को कोई निर्णयात्मक सबूत नहीं मिलता है तो फैसला अक्सर नहीं बदला जाता। लेकिन यशस्वी जायसवाल के मामले में ऐसा नहीं हुआ। स्निकोमीटर पर कुछ साफ नहीं था कि गेंद ने बल्ले को टच किया है या नहीं, लेकिन थर्ड अंपायर ने फिर भी बल्लेबाज को आउट करार दिया, जिसपर बवाल मचा है।
इसे भी पढ़ें: फिर चला गिल्लियां बदलने का खेल! स्टार्क ने पूछा- अंधविश्वासी हो क्या? यशस्वी ने कर दी बोलती बंद, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 12:23 IST