अपडेटेड 18 July 2024 at 15:45 IST
वो 40 मिनट... अमित मिश्रा के बाद आईपीएल स्टार ने दिया विराट कोहली पर बड़ा बयान, फैंस हुए हैरान
अमित मिश्रा ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि मैं कोहली को 14 सालों से जानता हूं लेकिन अब वे पहले वाले चीकू नहीं रह गए। पास पैसा और पावर आने के साथ वे बदलते गए।
Virat Kohli News: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन इस दौरान अमित मिश्रा के बयान ने बवाल मचा दिया है। हाल में दिए इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने कहा कि विराट कोहली काफी एरोगेंट हैं। इसी बीच आईपीएल स्टार शशांक सिंह ने विराट कोहली के बारे इससे कुछ हट कर ही बयान दिया।
अमित मिश्रा ने हाल में दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं विराट कोहली को 14 सालों से जानता हूं लेकिन अब वे पहले वाले चीकू नहीं रह गए। जैसे-जैसे उनके पास पैसा और पावर आता गया वे बदलते चले गए। अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि वे एक बहुत अच्छे इंसान हैं।
अमित मिश्रा ने कोहली पर लगाए गंभीर आरोप
अमित मिश्रा ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि मैं 14 साल से विराट कोहली को जानता हूं। लेकिन अब वे पहले वाले चीकू नहीं रहे। वक्त के साथ पैसा और पावर आने के बाद उनके व्यवहार में काफी बदलाव आया। पहले हमारे बीच काफी बातचीत होती थी लेकिन अब नहीं होती। हां, मुझसे जब भी मिलते हैं वे सम्मान जरुर करते हैं लेकिन हमारे आपसी रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।
शशांक सिंह ने की विराट कोहली की सराहना
इधर अमित मिश्रा ने विराट कोहली पर ऐसे आरोप लगाए तो वहीं पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने किंग कोहली की जमकर तारीफ की। शशांक ने कहा, आईपीएल के दौरान मैने और विराट ने लगभग 40 मिनट बात की। वो 40 मिनट कैसे बीते पता ही नहीं चला, कोहली जिस तरह मेरे सवालों का जवाब दे रहे ऐसा लग रहा था जैसे मैं उनसे बात करता ही रहूं। वो इतने विनम्र और सहज थे जैसे वे मेरे छत्तीसगढ़ टीम के साथी हों। उनके जैसे बड़े खिलाड़ी से बात करते हुए कभी निगेटिव एनर्जी नहीं आती।
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं शशांक सिंह
आपको बता दें कि शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए थे। 14 मैचों में उनके बल्ले से 354 रन बनाए थे। हालांकि पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को खरीद लिया था लेकिन पंजाब किंग्स की ये गलती इस सीजन में उनके लिए काफी किफायती साबित हुई।
ये भी पढ़ें- 72 घंटे में पाकिस्तान में आएगा भयंकर भूचाल, हाथ से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! ये है बड़ी वजह | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 15:45 IST