अपडेटेड 8 July 2024 at 13:27 IST

टीम इंडिया में कैसे बंटे 125 करोड़? BCCI की प्राइज मनी का हुआ बंटवारा, जानें किसको कितना मिला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही बीसीसीआई ने इनामी राशि के तौर पर 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। इसमें से किसे कितना मिलेगा?

Follow :  
×

Share


Team India | Image: BCCI

Team India T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही बीसीसीआई ने तिजोरी खोल दी थी। रोहित शर्मा की टीम पर पैसों की बरसात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 125 करोड़ इनाम राशि की घोषणा की थी। बीसीसीआई ने उस समय ये तो साफ कर दिया था कि ये पैसे सिर्फ खिलाड़ियों में नहीं बल्कि कोच और सपोर्ट स्टाफ में भी बांटे जाएंगे। हालांकि, फैंस को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर 125 करोड़ रुपये में से किसे कितना मिलेगा। अब इसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 सालों का सूखा खत्म किया। टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी और फिर बीसीसीआई सचिव ने बड़ा ऐलान करते हुए इनामी राशि की घोषणा की। बीसीसीआई ने विश्व विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये देने का फैसला किया था। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि टीम इंडिया की प्राइ मनी में से किसे कितना मिलेगा।

द्रविड़ को भी मिलेंगे 5 करोड़

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ के हिस्से में भी 5 करोड़ रुपया आएगा। बाकी सपोर्ट स्टाफ (जैसे बैटिंग कोच, फील्डिंग कोच और गेंदबाजी कोच) को 2.5-2.5 करोड़ का रकम मिलेगा, वहीं बैकरूम स्टाफ को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ गए थे। इन्हें मेन टीम में ना होने का मलाल तो होगा, लेकिन बीसीसीआई की इनामी राशि में इनका भी हिस्सा रहेगा। इन चारों खिलाड़ियों को 125 करोड़ में से 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को भी 1-1 करोड़ मिलेंगे।  

इसे भी पढ़ें: मलिक से सीखो बाबर... पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ियों ने ऐसा क्या किया? वर्तमान टीम पानी-पानी हो गई


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 13:27 IST