अपडेटेड 12:42 IST, July 8th 2024
मलिक से सीखो बाबर... पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ियों ने ऐसा क्या किया? वर्तमान टीम पानी-पानी हो गई
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक उन्होंने 4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है।

WCL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की भी मांग कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में पाकिस्तान की एक ऐसी टीम सामने आई है जो अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दे रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट की जहां पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं।
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक उन्होंने 4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। बाबर आजम की टीम को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में हराया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने इंडिया चैंपियंस को भी हरा दिया।
पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ी कर रहे कमाल
6 जुलाई, शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस का सामना इंडियन चैंपियंस से हुआ। यूनिस खान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 243 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इरफान पठान, हरभजन सिंह और धवल कुलकर्णी जैसे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न तो मना ही लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर वर्तमान पाक टीम का मजाक भी उड़ाया गया।
फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि एक तरफ पाकिस्तान की मौजूदा टीम अमेरिका जैसी टीम से हार रही है, वहीं उनके रिटायर्ड खिलाड़ी मैदान पर अभी भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही हालात रहा तो वो दिन दूर नहीं जब शोएब मलिक और कामरान अकमल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जगह ले लेंगे।
बता दें कि 42 वर्षीय शोएब मलिक वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शानदार फॉर्म में हैं। रविवार को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और एक विकेट हासिल किए। मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खराब फॉर्म से गुजर रहे युवा खिलाड़ियों को मौका देती है या शोएब मलिक जैसे बुजुर्गों को दोबारा पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाती है।
पब्लिश्ड 12:32 IST, July 8th 2024