अपडेटेड 24 May 2025 at 20:51 IST
Team India Squad: BGT का हिस्सा रहे ये 7 खिलाड़ी हुए बाहर, 5 महीने में ही पूरी तरह बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर
Team India Squad: इंग्लैड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान शुभमन गिल के अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इग्लैंड जाएगी। टीम काफी बदलाव देखने को मिले हैं। या फिर यू कहें कि 5 महीने में ही टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह बदल गई।
Team India Squad: इंग्लैड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) के अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इग्लैंड जाएगी। टीम काफी बदलाव देखने को मिले हैं। या फिर यू कहें कि 5 महीने में ही टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह बदल गई।
आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आपको बता दें कि करीब 5 महीने पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) में टीम इंडिया का हिस्सा रहे ये 7 भारतीय खिलाड़ी अब इंग्लैंड के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों सहित 7 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
वो 8 खिलाड़ी जो BGT का हिस्सा लेकिन इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- रवि चंद्रन अश्विन
- सरफराज खान
- नीतीश कुमार रेड्डी
- देवदत्त पड्डीकल
- तनुष कोटियन
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन तीनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए ये टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इनके अलावा सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पड्डीकल जो कि BGT का हिस्सा रहे लेकिन इन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। बात तनुष कोटियन की करें तो ये BGT का हिस्सा तो थे लेकिन इन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था और इस बार तो टीम में भी शामिल नहीं हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट- 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
- दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
- तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
- चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, एजबेस्टन
- पांचवां टेस्ट- 31-4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 20:48 IST