LIVE BLOG

अपडेटेड 24 May 2025 at 13:50 IST

Team India Squad For England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन बने कप्तान, करुन नायर की एंट्री

Team India Squad For England Tour Live Updates: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill Named Test Captain
Shubman Gill Named Test Captain | Image: AP

Team India Squad For England Tour Live Updates: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। लंबे समय बाद करुन नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है।


24 May 2025 at 13:47 IST

Team India Squad: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव

Image
 


24 May 2025 at 13:43 IST

Team India Squad For England Tour Live Updates: शुभमन बने टेस्ट टीम के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। 


Advertisement

24 May 2025 at 13:16 IST

Team India Squad For England Tour Live Updates: कोहली की जगह बैटिंग करेंगे शुभमन गिल?

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित और कोहली दोनों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे। शुभमन कप्तानी के साथ-साथ नंबर-4 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर्स की भूमिका निभा सकते हैं।  
 


24 May 2025 at 13:01 IST

Team India Squad For England Tour Live Updates: शुभमन या बुमराह, कौन बनेगा कप्तान?

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती है। उन्हें टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान का ऐलान करना है। इस रेस में शुभमन गिल फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने भी बतौर कप्तान प्रभावित किया था। हालांकि, ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि उनकी वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देना चाहते हैं।
 


Advertisement

24 May 2025 at 12:50 IST

Team India Squad Announcement Live: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, एजबेस्टन
पांचवां टेस्ट- 31-4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल
 


24 May 2025 at 12:49 IST

Team India Squad Announcement Live: थोड़ी देर में टीम इंडिया का ऐलान

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए थोड़ी देर में टीम इंडिया का ऐलान होगा। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टेस्ट कप्तान की घोषणा के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 12:53 IST