अपडेटेड 24 May 2025 at 08:00 IST
Team India Squad: शुभमन गिल का कप्तान बनना तय! आज इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिलेगी एंट्री?
Team India Squad For England Test Series: अगले महीने से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम की घोषणा करेगा।
Team India Squad For England Test Series: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बहुत अहम है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट में नए युग की शुरुआत होने वाली है। अगले महीने से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम की घोषणा करेगा।
शनिवार को सिर्फ टीम इंडिया का ऐलान ही नहीं होगा, बल्कि ये भी साफ हो जाएगा कि टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान किसको मिलेगी। इस रेस में फिलहाल शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं और उम्मीद है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर उनके नाम पर ही मुहर लगाने वाले हैं। इस बीच ये भी देखना दिलचस्प होगा कि उपकप्तानी की जिम्मेदारी किसे मिलती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान थे और रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था।
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार (आज) को होगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर 1:30 बजे टीम की घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चीफ सिलेक्टर मीडिया के सवालों का जवाब भी देंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, एजबेस्टन
पांचवां टेस्ट- 31-4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल
इसे भी पढ़ें: SRH से हार के बाद टॉप-2 में कैसे पहुंच सकती है RCB? प्लेऑफ से पहले फंसा पेंच, समझें पूरा समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 08:00 IST