अपडेटेड 24 October 2024 at 09:56 IST
राहुल-सिराज से भरोसा खत्म! रोहित-गंभीर ने पुणे टेस्ट में किए 3 बड़े बदलाव, देखें भारत की प्लेइंग XI
IND vs NZ Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, वहीं पिछले कुछ मैचों से विकेट के लिए तरस रहे मोहम्मद सिराज की भी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई है। चोट के कारण पिछला टेस्ट मिस करने वाले शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है।
राहुल, सिराज और कुलदीप OUT
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल ने ली है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह आकाश दीप की एंट्री हुई है।
गिल, सुंदर और आकाश दीप IN
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
टॉस पर रोहित ने क्या कहा?
पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू में हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरी पारी में हमने अच्छी बैटिंग की और वो एक सकारात्मक चीज है जिसे हम इस मैच में भी करना चाहेंगे। पिच सूखा है और पहला 10 ओवर महत्वपूर्ण होगा।
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 09:44 IST